विराट कोहली या रोहित शर्मा, शाहीन अफरीदी ने चुना किसका विकेट उनके हिसाब से था बेहतर, कर दिया सभी को हैरान

Photo of author

भारत और पाकिस्तान के बीच कल एशिया कप का तीसरा मुकाबला कल श्रीलंका के कैंडी के मैदान में खेला गया। इस मैच का सभी फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे क्यूंकि दोनों ही  टीम वनडे फॉर्मेट में पुरे 4 साल के बाद भीड़ रही थी। इस मैच का सभी लोगो ने इंतज़ार किया लेकिन बारिश ने इस मुकाबले में काफी खलल डाला था।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम बस पहली पारी में बल्लेबाज़ी कर पाई थी लेकिन उन्हें गेंदबाज़ी करने का मौक़ा नही मिला था। भारतीय टीम को शुरूआती झटके मिले थे लेकिन उसके बाद भारतीय टीम की तरफ से ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने अच्छी वापसी करवाई थी।

शाहीन अफरीदी ने चुना कौनसा विकेट था बेहतर :

इस मैच में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने कमाल की गेंदबाज़ी की है जहाँ शाहीन अफरीदी ने भारत को शुरूआती झटके दिए थे और इसी कारण भारतीय टीम काफी ज्यादा दबाब में आगई है और बाद में जाकर बल्लेबाजों ने वापसी की थी। हालाँकि शाहीन अफरीदी ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की है जहाँ उन्होंने 4 विकेट चत्क्काए थे।

मुकाबले के बाद उनसे उनके लिए गए विकेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपना पसंदीदा विकेट का चुनाव किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा की सारे विकेट जो उन्होंने चटकाए वो अच्छे ही थे और सारे विकेट बराबर ही होते है लेकिन उन्हें रोहित शर्मा का विकेट कुछ ज्यादा पसंद आया जैसे कि उन्होंने बल्लेबाज़ को बीट किया था।

ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने करी शानदार बल्लेबाज़ी :

इस मुकाबले में भारत ने काफी जल्दी विकेट गवा दिए लेकिन इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी। दोनों ने मिलकर 5वे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की थी और उसने ही भारतीय टीम की वापसी करवाई थी। दोनों ने कल शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।

Leave a Comment