शाहीन अफरीदी या कुलदीप यादव? भारत vs पाकिस्तान मैच में किसका होगा जलवा? क्यों स्विंग पर भारी पड़ सकती है कुलदीप की जादुई स्पिन

Photo of author

ICC वनडे वर्ल्डकप 2023 का रोमांच जारी है, जहाँ एक तरफ ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसी टीमो को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है तो वही साऊथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैण्ड की टीमें तूफानी प्रदर्शन कर रही है. वही, भारत और पाकिस्तान की टीमें भी खूब सुर्खियाँ बटोर रही है. ये दोनों ही टीमें टूर्नामेंट के अपने पहले दो मैच जीत चुकी है और अब 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक दुसरे के साथ भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन उससे पहले आपको बता दे की पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले में उतरने से पहले काफी परेशानी में दिखाई दे रही है.

Shaheen Afridi or Kuldeep Yadav? Who will dominate the India vs Pakistan match?
Shaheen Afridi or Kuldeep Yadav? Who will dominate the India vs Pakistan match?

 

पेसर्स को पिच से नहीं मिल रही मदद:-

Shaheen Afridi or Kuldeep Yadav? Who will dominate the India vs Pakistan match?

परेशानी ये है की अहमदाबाद की पिच टर्निंग मानी जाती है, आंकड़ों के मुताबिक अभी तक जितने भी वेन्यूज पर इस वर्ल्डकप के मैच हुए हैं, उनमें सबसे ज्यादा टर्न अहमदाबाद की पिच पर मिला है, यहाँ पेसर्स को ज्यादा स्विंग नहीं मिली है, यानि पाकिस्तानी की सबसे बड़ी परेशानी है. बता दे की पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी, वो तेज गेंदबाज है जो भारतीय टीम के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़े काल साबित होते है, मगर अहमदाबाद में उन्हें पिच से ज्यादा मदद नहीं मिलने वाली है. इसके अलावा अफरीदी अभी तक खेले गये मैच में अपनी धार नहीं दिखा पाए हैं.

Shaheen Afridi or Kuldeep Yadav? Who will dominate the India vs Pakistan match?
Shaheen Afridi or Kuldeep Yadav? Who will dominate the India vs Pakistan match?

रोहित शर्मा भी है प्रचंड फॉर्म में:-

दरअसल, अफरीदी की शुरुआती ओवर्स में अंदर आती गेंद घातक होती हैं. वो पैर को निशाना बनाकर गेंद फेंकते हैं, जो भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को काफी परेशान करती रही हैं, लेकिन पिछले कुछ मैचों से वह कभी दिशा से भटके नजर आ रहे हैं तो कभी वह गेंद को अंदर की तरफ स्विंग नहीं करा पा रहे. जबकि रोहित शर्मा अपनी प्रचंड फॉर्म में नजर आ रहे है, इसके अलावा 14 अक्टूबर को शुभमन गिल भी खेल सकते है, और शुभमन का अहमदाबाद में शानदार प्रदर्शन रहा है. ऐसे में 14 अक्टूबर का दिन अफरीदी के लिए खराब साबित हो सकता है. वही, कुलदीप यादव अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते है.

Shaheen Afridi or Kuldeep Yadav? Who will dominate the India vs Pakistan match?
Shaheen Afridi or Kuldeep Yadav? Who will dominate the India vs Pakistan match?

कुलदीप यादव अपनी लैय में है:-

कुलदीप यादव अपनी पूरी लय में हैं और वो निकाल रहे हैं और जब विकेट नहीं निकाल पा रहे तो रनों की रफ्तार पर ब्रेक तो जरुर लगा रहे हैं. एक समय टीम से बाहर हो गए कुलदीप ने अपने ऐक्शन के साथ-साथ अपनी रफ्तार में भी बदलाव किया है, जिससे उनकी टीम इंडिया में सफल वापसी हो सकी है. साल 2017 से 2021 तक कुलदीप 77 से 79 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद को डालते थे. वापसी के बाद से वह 83-84 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. रफ्तार के साथ टर्न बल्लेबाजों को बहुत परेशान कर रहा है.

Shaheen Afridi or Kuldeep Yadav? Who will dominate the India vs Pakistan match?
Shaheen Afridi or Kuldeep Yadav? Who will dominate the India vs Pakistan match?

Leave a Comment

adplus-dvertising