भारत और पकिस्तान के बीच हमेशा हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलता है, 10 सितंबर को दोनों टीमों के बीच बारिश के कारण पूरा मैच नहीं खेला जा सका। अब ये मैच 11 सितंबर को खेला जायेगा.इस फैसले के बाद जब सभी खिलाड़ी होटल लौटने की तैयारी कर रहे थे, तब शाहीन अफरीदी ने बुमराह के पास जाकर ये गिफ्ट दिया और पिता बनने की बधाई दी.
एशिया कप के बीच ही टीम इंडिया के स्टार पेसर बुमराह पहली बार पिता बने थे. उनकी पत्नी संजना गणेशन ने 4 सितंबर को बेटे को जन्म दिया था. अपनी जिंदगी के इस खास मौके के लिए बुमराह एशिया कप के बीच में ही भारत वापस लौट गए थे, अब वो फिर वापस टीम में शामिल हो गये हैं.
बुमराह को शाहीन का गिफ्ट
बुमराह की इस खुशखबरी में टीम इंडिया के उनके साथी तो साथ रहे ही, अब पाकिस्तान के पेसर शाहीन ने भी गेंदबाजी में अपने सीनियर को इस खास उपलब्धि के लिए बधाई दी है. रविवार का मुकाबला बारिश के कारण टलने के बाद जब दोनों टीमें वापस होटल जा रही थीं, उससे पहले शाहीन ने एक डिब्बा लेकर बुमराह के पास पहुंचे, जिसमें उनके बेटे के लिए गिफ्ट था.