adplus-dvertising
अल्लाह तुम्हारे बेटे को हमेशा खुश रखें... वो दूसरा बुमराह बने, बुमराह को पापा बनने पर अफरीदी ने दिया खास गिफ्ट, जीत लिया सबका दिल - Cricket Reader

अल्लाह तुम्हारे बेटे को हमेशा खुश रखें… वो दूसरा बुमराह बने, बुमराह को पापा बनने पर अफरीदी ने दिया खास गिफ्ट, जीत लिया सबका दिल

Photo of author

भारत और पकिस्तान के बीच हमेशा हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलता है, 10 सितंबर को दोनों टीमों के बीच बारिश के कारण पूरा मैच नहीं खेला जा सका। अब ये मैच 11 सितंबर को खेला जायेगा.इस फैसले के बाद जब सभी खिलाड़ी होटल लौटने की तैयारी कर रहे थे, तब शाहीन अफरीदी ने बुमराह के पास जाकर ये गिफ्ट दिया और पिता बनने की बधाई दी.

एशिया कप के बीच ही टीम इंडिया के स्टार पेसर बुमराह पहली बार पिता बने थे. उनकी पत्नी संजना गणेशन ने 4 सितंबर को बेटे को जन्म दिया था. अपनी जिंदगी के इस खास मौके के लिए बुमराह एशिया कप के बीच में ही भारत वापस लौट गए थे, अब वो फिर वापस टीम में शामिल हो गये हैं.

बुमराह को शाहीन का गिफ्ट

बुमराह की इस खुशखबरी में टीम इंडिया के उनके साथी तो साथ रहे ही, अब पाकिस्तान के पेसर शाहीन ने भी गेंदबाजी में अपने सीनियर को इस खास उपलब्धि के लिए बधाई दी है. रविवार का मुकाबला बारिश के कारण टलने के बाद जब दोनों टीमें वापस होटल जा रही थीं, उससे पहले शाहीन ने एक डिब्बा लेकर बुमराह के पास पहुंचे, जिसमें उनके बेटे के लिए गिफ्ट था.

अल्लाह तुम्हारे बेटे को हमेशा खुश रखें… वो दूसरा बुमराह बने,

शाहीन शाह अफरीदी ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उनके पिता बनने पर उन्हें मुबारकबाद देने के साथ बच्चे के लिए एक स्पेशल तोहफा भी दिया. शाहीन शाह अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह से कहा कि आपको और भाभी को बच्चे के जन्म की बहुत-बहुत बधाई. ईश्वर उसे हमेशा खुश रखे और वह भी आपकी तरह ही बने. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने भी शाहीन शाह अफरीदी को धन्यवाद दिया.

Leave a Comment