भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप का तीसरा मुकाबला श्रीलंका के कैंडी ले मैदान में खेला जा रहा है। दोनों ही टीम और सारे फैन्स इस मैच को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक है क्यूंकि दोनों ही टीमो के मुकाबले काफी बड़े होते है और भारत पाकिस्तान का सामने पुरे 4 साल के बाद वनडे में कर रहा है।
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है जहाँ भारत पकिस्तान के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहती है। इस मैच में बारिश के आसार है जहाँ मुकाबला बीच-बीच में बारिश के कारण रुक रहा है और सभी फैन्स परेशान हो रहे है। इसी बीच भारतीय टीम काफी दबाब में है।
शाहीन अफरीदी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की उड़ाई दज्जिया :
इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है लेकिन उनका फैसला अभी गलत साबित होते हुए नजर आ रहा है। शाहीन अफरीदी ने कमाल के तरीके से शरुआत किया है जहाँ उन्होंने रोहित शर्मा को पहले क्लीन बोल्ड कर दिया और पाकिस्तान को विकेट दिलवाई। शाहीन अफरीदी ने एक अंदर आती हुई गेंद डाली जहाँ रोहित शर्मा बीट हो गए और वो क्लीन बोल्ड हो गए।
वही इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने के लिए आए लेकिन शाहीन अफरीदी के सामने वो भी नहीं टिक पाए। शाहीन अफरीदी ने अपने अगले ही ओवर में विराट कोहली को भी वापिस पवेलियन भेज दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दे की 7वे ओवर के तीसरे गेंद पर शाहीन अफरीदी ने विराट कोहली के बल्ले का अंदरूनी किनारा निकाला जहाँ गेंद विकेट पर जाकर लग गई और भारत को दुसरा विकेट गवाना पड़ा है।
https://twitter.com/Dhivakar_25/status/1697925435278127391?t=TEQWdvgKwOY_FlszCn1uEg&s=19
भारत ने 48 रनों पर गवा दिए 3 विकेट :
भारतीय टीम के ऊपर दबाब बढ़ता जा रहा है जहाँ विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर भी जल्द ही वापिस पवेलियन के लिए लौट गए। हरीश राउफ ने 10वे ओवर की 5वी गेंद पर श्रेयस अय्यर की विकेट चटका दी थी।