भारतीय खाने और मेहमाननवाजी पर पाक खिलाड़ी शादाब खान ने तोड़ी चुप्पी, अहमदाबाद को लेकर की यह रिक्वेस्ट – Shadab Khan Breaks Silence On The Reception That Pakistan Received In India

Photo of author

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आ गयी है अहमदाबाद में पाकिस्तान टीम का जिस तरह स्वागत हुआ है वह बहुत शानदार है, अहमदाबाद के एअरपोर्ट से लेकर होटल तक पाकिस्तान टीम का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उपकप्तान शादाब खान ने भी भारत की बहुत तारीफ़ की.

उपकप्तान शादाब खान बोले

उपकप्तान शादाब खान ने कहा अब तक भारत में अभी तक उनका सफर शानदार रहा है. उन्होंने कहा जिस तरह से हमारा स्वागत किया गया वो काफी सम्मान जनक था शादाब खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत के हालात भी पाकिस्तान जैसे ही लग रहे हैं. ऐसे में ढलने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने अपनी फॉर्म को लेकर कहा कि हालिया फॉर्म अच्छी नहीं रही है. मेंटली वह अटके हुए थे. लेकिन अब वह आगे की तरफ देख रहे हैं. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नेदरलैंड्स से हैदराबाद में खेलना है.

शादाब ने भारत में हुए स्वागत को लेकर कहा, ‘जिस तरह से हमारी मेहमानवाजी हुई उसको देखकर बहुत मजा आया. और खाने तो बहुत ही अच्छे हैं. हमारे तो गोरे भी खानों पर लग गए हैं. मुझे तो यह लग रहा है कि हमारा तो फैट लेवल और वजन ही बढ़ जाएगा क्योंकि बहुत टेस्टी खाना है और बहुत मजा आ रहा है. अभी तक बहुत एन्जॉय कर रहे हैं हम लोग. बहुत सुकून और मजे के साथ एन्जॉय कर रहे हैं.

भारत की कंडीशन को लेकर शादाब ने कहा

शादाब ने कहा भारत और पाकिस्तान की  कंडीशंस एक तरह ही है. पिछले मैच में तो हमारे रावलपिंडी में होता है- फ्लैट पिच और छोटी बाउंड्री, वैसा ही लगा. बाकी का अगला मैच देखकर अंदाजा हो जाएगा.’ अपनी फॉर्म पर पाकिस्तानी उपकप्तान ने कहा, ‘मेरी हालिया फॉर्म अच्छी नहीं रही. जब आपसे परफॉर्मेंस नहीं होती है तब आप मेंटली डाउन होते हैं. स्किल तो रहती है इस लेवल पर. मुझे लगता है कि जिस तरह का रेस्ट मिला है उससे फायदा मिला है. उम्मीद है कि जो अतीत था वह अतीत में जा चुका है.’

रोहित और कुलदीप हैं पसंदीदा खिलाड़ी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शादाब बोले, ‘मुझे रोहित शर्मा काफी पसंद है. एक बार सेट होने के बाद उन्हें आउट करना बहुत मुश्किल हो जाता है. गेंदबाजों में मैं लेग स्पिनर हूं तो कुलदीप यादव अभी जबरदस्त फॉर्म में हैं. सपाट पिचों पर स्पिनर होना मुश्किल होता. जैसा कि मैंने कहा कि जिस टीम की बॉलिंग अच्छी होगी वह वर्ल्ड कप जीतेगी. तो कुलदीप और रोहित शर्मा.’

Leave a Comment