चुप हो जा, नहीं तो तुझे अभी किशोर कुमार बना दूंगा... सहवाग ने सुनाया दिलचस्प किस्सा, जब सचिन ने चलते मैच में उन्हें बैट बल्ले से मारा था

चुप हो जा, नहीं तो तुझे अभी किशोर कुमार बना दूंगा… सहवाग ने सुनाया दिलचस्प किस्सा, जब सचिन ने चलते मैच में उन्हें बैट बल्ले से मारा था

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा मैच के दौरान गाने गुनगुनाने के लिए भी जाने जाते है. जब वो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते थे, तब वो अपनी बल्लेबाजी के दौरान टेंशन फ्री रहने के लिए हिंदी गाने गुनगुनाया करते थे.

इससे जुड़े कई किस्से हम सब जानते है. वही, अब वीरेंद्र सहवाग ने इससे जुड़े एक और मजेदार किस्से सुनाया है, जोकि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से जुड़ा हुआ है, और अब ये किस्सा सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है.

वीरेंद्र सहवाग ने सुनाया मजेदार किस्सा:-

इस किस्से का खुलासा वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2023 के टूर्नामेंट में स्टार स्पोर्ट्स पर कमेन्ट्री के दौरान किया है. इसमें सहवाग ने बताया की, साल 2011 के वर्ल्डकप में हम साऊथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच खेले रहे थे. उस मैच में मैं और सचिन पा जी अच्छे टच में थे. हम दोनों अच्छी साझेदारी कर रहे थे. तब मैं अपनी आदत के चलते मैच के दौरान गाना गुनगुना रहा था.

वही, सचिन को ओवरों के बीच में बात करना पसंद था की गेंदबाजो के खिलाफ क्या रणनीति होनी चाहिए और हमें क्या करना चाहिए. लेकिन मैं अपनी पसंद का गाना गुनगुना रहा था ताकि कोई टेंशन ना हो. तब मेरी इस आदत से सचिन परेशान हो गये थे और उन्होंने तभी मुझे बल्ले से मारा और कहा ‘गाना बंद कर वरना तुझे अभी कुशोर कुमार बना दूंगा…’

Leave a Comment