adplus-dvertising
धोनी की कप्तानी में आते ही सहवाग बने रहाणे… KKR के खिलाफ अजिंक्य रहाणे की तूफानी बल्लेबाजी देख फैंस ने खोले राज! – Cricket Reader

धोनी की कप्तानी में आते ही सहवाग बने रहाणे… KKR के खिलाफ अजिंक्य रहाणे की तूफानी बल्लेबाजी देख फैंस ने खोले राज!

Photo of author

इस समय इंटरनेट पर यदि किसी क्रिकेटर का नाम छाया हुआ है तो वो अजिंक्य रहाणे है. एक वक्त था जब रहाणे को टेस्ट क्रिकेट का प्लेयर माना जाता था. लेकिन अब वो आईपीएल में जमकर धूम मचा रहे है. वो इस आईपीएल में CSK के लिए लगभग सभी मैचो में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे है. उन्होंने रविवार को KKR के खिलाफ खेले गये मैच में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महफ़िल लूट ली.

इस मैच में इन्होने मात्र 29 गेंदों का सामना किया और पांच छक्के और छह चौके जड़ नाबाद 71 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 244.83 रहा और इन्होने मात्र 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इनकी इस तूफानी पारी को देखकर सोशल मिडिया पर बवाल सा मच गया. जहाँ एक तरफ फैंस अजिंक्य रहाणे की तारीफ करते नहीं थक रहे है तो वही कुछ फैंस रहाणे की इस का श्रेय धोनी और CSK को दे रहे है.

इसी के चलते अब हम बताने वाले है की अजिंक्य रहाणे की इस पारी के बाद सोशल मिडिया पर फैंस ने किस तरह रिएक्शन दिए और उन्होंने क्या कहा. 

https://twitter.com/review_retained/status/1650154945705029634?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1650154945705029634%7Ctwgr%5E017e6fac9d0ea56f3138ff1ae839f44a84755a96%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Fsports%2Fpost%2Fms-dhoni-turned-ajinkya-rahane-in-to-peak-jos-buttler-people-hail-ms-dhoni-for-rahane-batting-ipl2023

https://twitter.com/Dhoniesque_/status/1650159844580814848?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1650159844580814848%7Ctwgr%5E017e6fac9d0ea56f3138ff1ae839f44a84755a96%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Fsports%2Fpost%2Fms-dhoni-turned-ajinkya-rahane-in-to-peak-jos-buttler-people-hail-ms-dhoni-for-rahane-batting-ipl2023

Leave a Comment