भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर खिलाड़ियों के ऊपर गुस्सा करने के लिए जाने जाते है और इसके कई विडियो भी सोशल मिडिया पर सामने आये है. जिसमे वो मैच के दौरान खिलाडियों के द्वारा की गई गलतियों पर गुस्सा करते है. ऐसा ही एक मामला अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गये टेस्ट सीरीज के पहले मैच में देखने को मिला है, जिसमे कप्तान रोहित शर्मा मैच के दौरान ही स्टार बल्लेबाज ईशान किशन पर भड़क गये थे. तो चलिए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला..
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गये इस मैच में टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और गेंदबाज रविचंद्रन आश्विन और रविन्द्र जडेजा की जोड़ी ने भी जमकर कहर बरपाया, जिसके दम पर टीम इंडिया ने इस मैच को पारी और 141 रन से जीता, जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश नजर आये. लेकिन बात करे रोहित शर्मा के ईशान पर गुस्सा करने की तो.. ये मामला है भारत की पहली पारी के 153 वें ओवर का.
भारत ने खड़ा किया 421 रन का पहाड़ जैसा स्कोर:-
दरअसल, पहली पारी में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 150 रन बनाये थे. इसके बाद जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी तब टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और यशस्वी जसवाल की शतकीय पारी के दम पर 421 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. इसमें विराट कोहली ने भी 76 रन बनाये. अब रोहित शर्मा लगभग 400 रन के स्कोर पर विराट कोहली के विकेट के बाद पारी घोषित करना चाहते थे, लेकिन अब बल्लेबाजी का समय था ईशान किशन का, जिन्होने इसी मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
ऐसे में रोहित शर्मा ने कोहली के विकेट के बाद पारी घोषित नहीं की. क्योकि वो चाहते थे की ये ईशान किशन का डेब्यू मैच है तो उसे भी बल्लेबाजी करने का मौका मिल जाए. लेकिन ईशान किशन 19 बॉल खेल गये और उन्होंने 1 भी रन नहीं बनाया. इसके बाद क्या था रोहित शर्मा को गुस्सा आ गया. जिसके बाद रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम से ही ईशान किशन को हड़का दिया. इसके बाद ईशान किशन ने भी बात मान ली और एक रन बनाकर अपना खाता खोला. इसके तुरंत बाद ही रोहित शर्मा ने ओवर ख़त्म होने का भी इंतजार नहीं किया और पारी घोषित कर दी. अब इसी मामले पर खुद रोहित शर्मा ने भी कहा-
‘मैं बस उन्हें बता रहा था कि घोषणा करने से पहले हमारे पास एक या दो ओवर का समय है। मैं चाहता था कि ईशान निशान से ऑफ स्ट्राइक से हट जाए, मैं उससे कहना चाहता था कि वह स्ट्राइक पर आए और रन ले और फिर हमें पारी की घोषणा करनी थी। वह हमेशा बल्लेबाजी करने के लिए उत्सुक रहते थे, यह उनके लिए निराशाजनक हो सकता था’
India would’ve declared the inns exactly when Kohli got out but they wanted Ishan to get a chance to bat on debut.
And when Kishan started his Test innings with a run, the captain declared the innings as planned.
Rohit Sharma and his love for the youngsters is unmatchable. pic.twitter.com/gAkncmpb9a
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) July 14, 2023