VIDEO: भाई अर्जुन को पड़े दनादन चौके- छक्के…तो बहन सारा तेंदुलकर का टूट गया दिल, लाइव मैच में ही लगी रोने

Photo of author

इस समय IPL 2023 का रोमांच अपनी चरम सीमा पर है, इसमें रोजाना एक के बाद एक ऐसे कई रोमांचक मैच देखने को मिल रहे है, जिनका नतीजा आखरी ओवर में निकलकर आ रहा है. अब ऐसा ही एक मैच शनिवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन के बीच देखने को मिला. जिसका नतीजा मैच के आखरी ओवर में आया. इस मैच को पंजाब किंग्स ने बड़े धमाकेदार तरीके से 13 रन से जीता. वही, मुंबई को करारी हार का सामना करना पड़ा.

अब जहाँ एक तरफ पंजाब किंग्स की इस जीत में अर्शदीप सिंह सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे तो वही इस मैच में मुंबई टीम के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर सबसे बड़े विलेन साबित हुए. क्योकि उन्होंने इस मैच में बेहद घटिया गेंदबाजी की. इस मैच में इन्होने मात्र 1 विकेट लेकर 48 रन खर्च किये. लेकिन हद तो तब हो गई जब पंजाब की पारी के 16 वें ओवर में अर्जुन तेंदुलकर का गेंदों पर दनादन चौके- छक्के पड़े.

https://twitter.com/KuchNahiUkhada/status/1649949179999821825?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1649949179999821825%7Ctwgr%5E4ed554d33993b33f735334dc28939adc6011ad36%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindnow.com%2Fcricket%2Farjun-tendulkar-became-the-most-expensive-player-of-this-season-looted-31-runs-in-1-over%2F

जी हां, इस ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने एक NO BALL भी डाली. जिस कारण इन्होने इस ओवर में सबसे ज्यादा 31 रन दिये. बता दे की अर्जुन तेंदुलकर का ये ओवर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ. ऐसे में ये देखकर अर्जुन तेंदुलकर की बहन सारा तेंदुलकर भी काफी निराश हुई. दरअसल, सारा पंजाब के खिलाफ हुए इस मैच में अपने भाई अर्जुन को सपोर्ट करने पहुंची थी. लेकिन अर्जुन का प्रदर्शन घटिया रहा.

और जब अर्जुन का प्रदर्शन घटिया रहा तब स्टैंड में बैठी सारा तेंदुलकर काफी निराश नजर आई और जब अर्जुन तेंदुलकर को चौके- छक्के पड़े तो वो खुद रुवासु हो गई. उसकी आँख में आंसू आ गये थे. ना केवल सारा तेंदुलकर बल्कि उनकी माँ अंजलि भी काफी दुखी और मायूस हो गई और दोनों का मानो दिल टूट गया और भरी महफ़िल में उन दोनों का बिल्कुल रोने जैसा मुँह हो गया था.

Leave a Comment