Shubman Gill: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का नजारा काफी जबरदस्त देखने को मिला है खास करके 19 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में बहुत ही मजा आया है जितने भी क्रिकेट फैंस हैं काफी आनंद ले लिया है टिकट का दाम वसूल कर लिया है इस मुकाबले में।

बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे शुभ्मन गिल(Shubman Gill)

वर्ल्ड कप 2023 का 17 वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला गया था या मुकाबले काफी रोमांचक रहा है इस मुकाबले में जितने लोग खिलाड़ियों से खुश नहीं है उसे ज्यादा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की वजह से हो गया है।

पूरा स्टेडियम में एक अलग ही माहौल बन गया था जब भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल बल्लेबाजी करते नजर आए थे खास करके आज शुभ्मन गिल चौके -छक्के की बारिश लगा रहे थे जिसके बाद से क्रिकेट फैंस सारा तेंदुलकर का जमकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था।
गिल(Shubman Gill)की बल्लेबाजी पर सारा तेंदुलकर(Sara Tendulkar)का रिएक्शन वायरस
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर चल रहे थे लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में उनकी वापसी हुई जिसमें बल्लेबाजी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते नजर आए हैं।
Maiden World Cup fifty for Shubman Gill…!!!
It's great news for India, the top order is firing, great to see Gill back in full flow. pic.twitter.com/318GZQoVeb
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2023
अकर्मक अंदाज में बैटिंग करते हुए बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली है इस दौरान उनके बल्ले से छक्के चौके की बारिश होना शुरू हो गया था। इस मुकाबले का लुत्फ़ उठाते मैदान में सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी मौजूद थे उन्होंने गिल की बैटिंग को जमकर चियर किया।
Sara Tendulkar cheering Shubman Gill's boundary. pic.twitter.com/kg8Ed8Gqp7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2023
जैसे ही गिल चौकी या छक्के लग रहे थे तब सारा तेंदुलकर एक अलग अंदाज में तालियां बजाते नजर आई थी इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है क्रिकेट फैंस काफी स्टेडियम में मनोरंजन किया है।

फैंस में सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर(Sara Tendulkar) को किया ट्रोल
गिल के बल्लेबाजी को देख सारा तेंदुलकर खूब मस्ती करते नजर आए हैं क्रिकेट फैंस खूब मजाक भी उड़ाया है जैसे ही कोई चौका छक्का लगाते थे सर शानदार ताली बजाते नजर आती थी।
#WATCH : Sachin Tendulkar`s daughter Sara Tendukar was present the MCA stadium in Pune for the India vs Bangladesh match and cheered for Shubman Gill#SaraTendulkar #ShubmanGill #indiavsbangladesh #CricketWorldCup2023 pic.twitter.com/mmpKZbgCa2
— upuknews (@upuknews1) October 20, 2023
एक क्रिकेट फैंस ने बताया है कि सारा भाभी के आगे कोई कुछ बोल सकता है क्या? इसी तरह एक फ्रेंड ने बोला है कि सारा का दिल दिल जीत रहा है। भैया के प्यार में फंस गई सर भाभी।