भारतीय टीम अभी एशिया कप में हिस्सा ले रही है और ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन करके उन्होंने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से था और वो मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। वही अगले मैच में नेपाल को हरा कर भारत ने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली थी।
भारत के सामने अब सुपर 4 का पड़ाव है जिसको पार करके वो फाइनल में अपनी जगह को पक्का करना चाहेंगे। इस सुपर 4 में भारत को पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से खिलाफ मुकाबले खेलने है। उनका सुपर 4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान के ख्ह्हिलाफ 10 तारीख को है और इसी कारण वो काफी उत्साहित है।
इस खिलाड़ी को बीच में भेजा घर :
एशिया कप के सुपर 4 से पहले भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम ने के एल राहुल को श्रीलंका बुला लिया है क्यूंकि वो फिट हो गए है। उन्होंने चोट के कारण ग्रुप स्टेज के मुकाबले मिस किये थे लेकिन अब वो फिट होकर खेलने के लिए तैयार है।
के एल राहुल के न होने के कारण भारत ने संजू सैमसन को रिज़र्व प्लेयर के तौर पर टीम के साथ जोड़ रखा था। हालाँकि अब आ रही खबरों के अनुसार संजू सैमसन को भारत वापिस भेज दिया गया है। ये इस लिए किया गया है कि के एल राहुल उपलब्ध हो गए है और अब ईशान किशन और राहुल के रूप में भारत के पास 2 विकेट कीपर बल्लेबाज़ के विकल्प उपलब्ध है।
के एल राहुल या ईशान किशन किसे मिलेगी जगह :
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि के एल राहुल और ईशान किशन में से किस खिलाड़ी को खिलाना चाहिए इस पर सवाल खड़े हो रहे है। ईशान किशन अभी अच्छे फॉर्म में है वही केएल राहुल ने पहले हीखुद को 5वे नंबर पर साबित कर दिया है।