भारतीय क्रिकेट टीम अभी आईसीसी विश्वकप 2023 में हिस्सा ले रही है और वो अभी शानदार प्रदर्शन कर रहे है और अभी तक उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने अपने चारो ही मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए चारो के चारो मुकाबले जीते है और अंक तालिका में दुसरे स्थान पर पहुँच चुके है।
सभी खिलाड़ी अभी अच्छे फॉर्म में है और वो कमाल का प्रदर्शन कर रहे है। इसी कारण भारतीय टीम को इस आईसीसी विश्वकप 2023 के विजेता के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है। सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में है लेकिन अभी भारत को एक झटका लग सकता है जहाँ हार्दिक पांड्या चोटिल हुए थे।
हार्दिक पांड्या हुए थे चोटिल :
हार्दिक पांड्या ने अभी तक भारतीय टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए चोट लग गयी थी। उन्होंने वापिस से गेंदवाजी नहीं करी थी और ऐसा माना जा रहा है कि वो आने वाले कुछ मुकाबले मिस कर सकते है और इसी कारण भारत को झटका लग सकता है।
हार्दिक के भाई क्रुनाल पांड्या करेंगे उन्हें रिप्लेस :
हार्दिक पांड्या अभी कुछ मुकाबले मिस कर सकते है लेकिन भारतीय टीम के तरफ से अभी काफी खिलाड़ी सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे है जोकि एक घरेलु लीग है और सबही युवा खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए आते है। अभी इसी टूर्नामेंट का एक मुकाबला मुंबई और बड़ोदा के बीच खेला गया था।
इस मुकाबले में क्रुनाल पांड्या ने कामाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को ये मुकाबला जीता दिया था। उन्होंने 50 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली थी और उनके इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए थे। क्रुनाल के इस प्रदर्शन की अभी काफी तारीफ हो रही है और ऐसा माना जा रहा है कि भारत उन्हें ही हार्दिक पांड्या की जगह टीम में शामिल कर सकती है।
क्रुनाल पांड्या एक अच्छे विकल्प :
क्रुनाल पांड्या भारतीय टीम के लिए एक अच्छी विकल्प साबित हो सकते है जहाँ उनके पास तीनो ही डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करने कि काबलियत है और वो एक अच्छे ऑल राउंडर के रूप में उभर कर आ सकते है। उन्होंने पहले भी भारतीय टीम की तरफ से खेला है और उनके पास अच्छा अनुभव है।