पहले एशिया कप और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेम में चयन ना होने से संजू सैमसन काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं, उनके साथ साथ उनके फैन्स भी ट्विटर पर BCCI को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं, क्योंकी उन्हें अब टीम में शामिल नही किया जा रहा है अब तक सैमसन को जो मौके मिले उसमें वो बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहे जिसके बाद से चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में भी विकेटकीपर बल्लेबाज को जगह नहीं दी गई है।
सैमसन का छलका दर्द
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज सभी को उम्मीद थी की संजू को मौका मिलेगा लेकिन अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन कमिटी ने उन्हें टीम में शामिल ना करके सबके हैरान कर दिया. पहले दो मैचों में रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। तीनों खिलाड़ी तीसरे मैच में वापसी करेंगे।
इस बीच संजू सैमसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं चुने जाने पर अपना रिएक्शन दिया है। पहले तो उन्होंने फेसबुक पर सिर्फ एक हंसता हुआ इमोजी पोस्ट कर अपना दर्द बयां किया और इसके बाद इंस्टाग्राम पर लिखकर चयनकर्ताओं का जवाब दिया।
इंस्टाग्राम पर अपनी बल्लेबाजी का तस्वीर शेयर करते हुए सैमसन ने लिखा, ”जो है सो है! मैं आगे बढ़ते रहना चुनता हूं।”
सैमसन ने आखिरी बार भारत के लिए अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान खेला थातीसरे वनडे में अर्धशतक बनाने के बावजूद उन्हें एशिया कप 2023 टीम में जगह नहीं मिली। सैमसन को बतौर बैकअप खिलाड़ी एशिया कप के लिए श्रीलंका भेजा गया था।