बुद्धवार को आईपीएल 2023 का 26 वां मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया, जिसका थ्रिलर अपनी चरम सीमा पर रहा है. इस मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली और मैच अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक गया, लेकिन अंततः लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैच को महज 10 रन से जीता. वही, राजस्थान रॉयल्स को अपने ही घर में करारी हार का सामना करना पड़ा.
अब भले ही इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इस मैच में संजू सेमसन की शानदार विकेटकीपिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है. जी हां, इस समय सोशल मिडिया पर एक विडियो काफी ततेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे संजू सेमसन ने धोनी से भी बेहतरीन राकेट थ्रो मारा और निकोलस पूरन को चलता किया. वही, इस दौरान गौतम गम्भीर के चहरे पर मातम देखा गया.
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1648719485095022592?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1648719485095022592%7Ctwgr%5Ed8c1656edd6cf09b40c9dd14ba1f44e33cb4b968%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fvideo%2Fgautam-gambhir-shocked-after-seeing-sanju-samsons-best-throw%2F
बता दे की इस मैच में जब लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी चल रही थी तब 20 वें ओवर में क्रुणाल पांड्या और निकोलस पूरन क्रीज पर थे. तब ओवर की 5वीं गेंद पर क्रुणाल पांड्या और निकोलस पूरन ने दौडकर 1 रन चुराने की कोशिश की लेकिन, संजू की कमाल की फुर्ती और बाज की निगाह… उन्होंने जबरदस्त थ्रो मारा और पूरन को रन आउट कर दिया. इसके बाद निकोलस को 20 गेंद में 29 रन बनाकर वापस जाना पड़ा.
वही, इस दौरान लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर का रिएक्शन भी देखने लायक था, गंभीर उनके इस बेहतरीन रन आउट को देख कर हक्के-बक्के रह गए.