Oh Yes… रविन्द्र जडेजा की ‘बॉल ऑफ़ द सेंचुरी’ पर क्लीन बोल्ड हुए संजू सैमसन, धोनी ने दिया ऐसा मजेदार रिएक्शन वायरल हुआ विडियो

Photo of author

दिग्गज आलराउंडर रवीन्द्र जडेजा का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है, वो IPL 2023 में लगातार अपनी गेंद का कहर विरोधी टीमों पर बरपा रहे है और अहम मौको पर अपनी टीम के लिए विकेट निकाल रहे है. ऐसा ही कुछ प्रदर्शन उन्होंने बुद्धवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गये IPL 2023 के 17 वें मैच में किया है. इस मैच में उन्होंने अपने 4 ओवर में मात्र 21 रन खर्च किये और अपनी टीम के लिए 2 बड़े विकेट हासिल किये.

इसमें इन्होने पहला विकेट शानदार फॉर्म में चल रहे देवदत्त पडिक्कल का लिया और दूसरा विकेट RR के कप्तान संजू सेमसन का लिया. जहाँ देवदत्त पडिक्कल 26 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए तो वही संजू सेमसन दो गेंदों में बिना खाता खोले जडेजा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. अब जिस तरह संजू बोल्ड हुए और उसके बाद MS धोनी ने जश्न मनाया. उसका एक विडियो इस समय सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

धोनी ने दिया मजेदार रिएक्शन:-

बता दे की ये घटना RR की पारी के समय 9 वें ओवर की है. इस ओवर में जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे. अब जैसे ही पडिक्क्ल के आउट होने के बाद संजू स्ट्राइक पर आये तो पहली गेंद डॉट रही और उसके बाद ओवर की 5 वीं गेंद पर संजू सेमसन क्लीन बोल्ड हुए. अब जैसे ही संजू बोल्ड हुए, विकटों के पीछे खड़े धोनी ने OH YES रिएक्शन दिया. इसके बाद संजू को वापस पवेलियन लौटना पड़ा.

बता दे की आज राजस्थान रॉयल्स का ये मैच इस आईपीएल का 4 चौथा मैच है. इस मैच में तो संजू जीरो पर आउट हुए तो वही पिछले 3 मैच में संजू कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए. जी हां, संजू ने पहले मैच में 55 रन की पारी खेली थी और दुसरे मैच में 42 रन की पारी खेली. इसक बाद तीसरे मैच में जीरो पर आउट पर अब चौथे मैच में भी जीरो पर आउट हुए. यानि संजू अभी तक 159.01 की स्ट्राइक रेट के साथ 97 रन ही बना पाए हैं.

Leave a Comment