संदीप शर्मा की NO BALL राजस्थान को ले डूबी.. 200+ स्कोर करने के बाद SRH के हाथो मिली हार पर फूटा संजू का गुस्सा, इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

Photo of author

क्रिकेट के खेल में NO BALL डालना एक क्राइम की तरह है, क्योकि एक NO BALL जीते हुए मैच को भी हरवा सकती है. अब ऐसा ही कुछ हुआ रविवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गये IPL 2023 के 52 वें मैच में. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आखरी एक ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे, और ओवर की आखरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे, अब यदि संदीप शर्मा ओवर की आखरी गेंद डॉट डालते या चौका भी खा लेते तो राजस्थान रॉयल्स इस मैच को जीत जाती.

लेकिन इसी बॉल पर संदीप शर्मा ने NO BALL डालने का क्राइम कर दिया. इसके बाद बल्लेबाज टीम को 1 रन तो मिला, साथ में फ्री हिट गेंद भी मिली, और इस फ्री हिट पर SRH के बल्लेबाज अब्दुल समद ने शानदार छक्का जड़ दिया. लिहाजा, सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट से इस मैच को जीत लिया, वही संजू सेमसन की राजस्थान रॉयल्स को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और राजस्थान की इस हार का सबसे बड़ा विलेन बने संदीप शर्मा. वही, इस हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सेमसन काफी गुस्से में नजर आये.

उन्होंने मैच में मिली हार के बाद बड़ा दिया. उन्होंने अपने ब्यान में कहा, यही है IPL, इस तरह के मैच ही इसे ख़ास बनाते है. आप कभी भी ऐसा महसूस नहीं कर सकते कि आपने खेल जीत लिया है. मुझे पता था कि कोई भी प्रतिद्वंद्वी इसे जीत सकता है और वे अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे थे.

इसके आगे संजू ने संदीप की NO बॉल पर कहा-

मुझे संदीप पर भरोसा था. उसने हमें ऐसी ही स्थिति से एक गेम जिताया है. उसने आज फिर ऐसा किया लेकिन उस नो-बॉल ने हमारे परिणाम को बर्बाद कर दिया. हमने इस विकेट पर उस तरह का स्कोर बनाने के लिए बल्ले से वास्तव में अच्छा खेला, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने समझदारी से बल्लेबाजी की, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उसका श्रेय उन्हें जाता है.

इसके आगे संजू ने कहा, इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं, यह बस एक नो बॉल थी, जिसके बारे में हम कुछ नहीं कर सकते हैं, आप इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं. संदीप जानता है कि उसे क्या करना है. हो सकता है कि कुछ सेकंड के लिए मानसिकता में थोड़ा बदलाव हो, जब आपको लगे कि काम हो गया, हर कोई जश्न मना रहा था, लेकिन मुझे लगता है कि इस खेल की यही प्रकृति है, आप उस समय लाइन नहीं लगा सकते.

Leave a Comment

adplus-dvertising