VIDEO: शुभमन गिल का विकेट गिरते हुए ख़ुशी से झूम उठी साक्षी भाभी, उछल-कूदकर मनाया जश्न, विडियो हुआ वायरल

Photo of author

बीते मंगलवार को आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमे धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 172 रन का टारगेट सेट किया, लेकिन हार्दिक की गुजरात टाइटन्स धोनी के माइंड गेम के सामने 157 रन पर ही ढेर हो गई, लिहाजा, इस मैच में हार्दिक की GT को 15 रन से हार का सामना करना पड़ा. वही, दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स जीत दर्ज कर धमाकेदार तरीके से प्लेऑफ में पहुँच गई.

वही, आपको बता दे की इस मैच में GT के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का कुछ ख़ास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला, जिस वजह से GT को हार का सामना करना पड़ा. जबकि शुभमन इस समय अपनी सबसे अच्छी फॉर्म में चल रहे है. वो शतक भी लगा चुके है. लेकिन इस मैच में उनका डॉट बोल खेलना टीम को ले डूबा. दरअसल, शुभमन अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए और बाद में भी कुल 42 रन की पारी खेल पाए. इनका विकेट खातक गेंदबाज दीपक चाहर ने लिया.

ड्वेन कॉनवे ने लपका कैच:-

दीपक चाहर ने शुभमन का विकेट, पारी के 14वें ओवर में लिया. दरअसल, चाहर ने अपने इस 14 वें ओवर की पहली ही गेंद शॉर्ट लेंथ की धीमी गति से डाली, जिसपर शुभमन स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया. लेकिन वहां तैनात ड्वेन कॉनवे ने बिना कोई गलती कैच लपक लिया और शुभमन को उलटे पैर पवेलियन जाना पड़ा. अब चूँकि, शुभमन का विकेट चेन्नई के लिए काफ़ी अहम था.

ऐसे में शुभमन का विकेट गिरने के बाद जहां गुजरात के फैंस निराश दिखे, तो वहीं एमएस धोनी की पत्नी साक्षी खुशी से झूमती हुई दिखाई दी. गिल का विकेट गिरने के बाद वह अपनी सीट पर उछलकर जश्न मनाने लगी. इसका एक विडियो अब सोशल मिडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1661082403400720389?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1661082403400720389%7Ctwgr%5Ef9067e1cf3dcdd9694bb0dcb67dbf7955ab7f42c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fipl-2023%2Fsakshi-dhoni-reaction-after-shubman-gill-wicket-watch-video%2F

Leave a Comment

adplus-dvertising