VIDEO: 4 मैच खिलाने के बाद रोहित शर्मा ने दिखाया बाहर का रास्ता... धोनी की शरण में पहुंचा सचिन का लाल, धोनी- रैना से लिया सफलता का मन्त्र

VIDEO: 4 मैच खिलाने के बाद रोहित शर्मा ने दिखाया बाहर का रास्ता… धोनी की शरण में पहुंचा सचिन का लाल, धोनी- रैना से लिया सफलता का मन्त्र

Photo of author

महेंद्र सिंह धोनी का नाम क्रिकेट की दुनिया के महान खिलाड़ियों में शुमार है. क्योकि धोनी, ना केवल बल्लेबाजी में बल्कि विकेटकीपिंग और कप्तान में भी अवल रहे है. इन्होने अपनी कप्तानी में भारत को 3 बार वर्ल्ड चैंपियन  और आईपीएल में अपनी टीम CSK को 4 बार चैंपियन बनाया है. इतना ही नहीं, इन्होने अपनी कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों का करियर भी चमकाया है. इसका सबसे ताजा उदाहरण इस आईपीएल में अजिंक्य रहाणे और तुषार देश पांडे है, जोकि इस आईपीएल में धोनी के नेतृत्व में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है.

धोनी से मिले अर्जुन:-

इसी के चलते अब महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी महेंद्र सिंह धोनी की शरण में पहुंचे है, और उनसे सफलता का मूल मन्त्र लिया है. अब इसका एक विडियो भी सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे अर्जुन, धोनी से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे है और बाद में धोनी उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ बता रहे है. उनके साथ में दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना भी खड़े है.

बता दे की अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में अपना डेब्यू कर लिया है. उन्हें मुंबई इंडियंस की तरफ से अभी तक 4 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमे उन्होंने मात्र 3 विकेट ही लिए है. इस दौरान इनका एक मैच काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा था, जिसमे इन्हें 1 ओवर में पुरे 31 रन पड़े थे, इस ओवर में इन्होने कई NO BALL डाली थी. इसके बाद इन्हें टीम से बाहर बैठा दिया गया है.

ऐसे में अब अर्जुन तेंदुलकर धोनी के पास पहुंचे है. बता दे की अर्जुन और धोनी की ये मुलाकात 6 मई को CSK vs MI मैच के बाद हुई थी. इस मैच में रोहित की MI को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.

Leave a Comment