ruturaj gaikwad terms ms dhoni and matheesha pathirana : आईपीएल 2024 के 29वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को वानखेड़े स्टेडियम में 20 रन से मात दी। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई की टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी।
सीएसके ने दर्ज की घर से बाहर पहली जीत, अंक तालिका में तीसरे स्थान पर
इस जीत के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सीजन में अपनी घर से बाहर की पहली जीत हासिल की। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई वाली सीएसके ने छह मैचों में चौथी जीत दर्ज की और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं, मुंबई इंडियंस को छह मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह आठवें स्थान पर खिसक गई।
कप्तान ऋतुराज ने की धोनी और पथिराना की प्रशंसा
मैच के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और मथीश पथिराना (Matheesha Pathirana) के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा, “हमारे युवा विकेटकीपर (धोनी) ने अंत में तीन छक्के लगाकर टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। इस तरह के मैदान पर आपको 10-15 अतिरिक्त रनों की जरूरत होती है।”
गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए गायकवाड़ ने कहा, “हमारे मलिंगा (पथिराना) ने शानदार गेंदबाजी की और यॉर्कर डाले। तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।”‘
ऋतुराज ने बताया रहाणे को ओपनिंग पर भेजने का कारण
ऋतुराज गायकवाड़ ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा, “रहाणे को थोड़ा दर्द था, इसलिए लगा कि उन्हें ओपनिंग पर भेजना सही रहेगा ताकि वह तेजी से कुछ रन बना सकें। मैं कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं।”
चेन्नई सुपरकिंग्स की यह जीत उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली रही। अब टीम अपने अगले मैच में इसी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। वहीं मुंबई इंडियंस को वापसी करने के लिए अपने खेल में सुधार करना होगा।