टॉप 3 कारण जिनकी वजह से रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को जरुर देंगे प्लेइंग 11 में मौका

Photo of author

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है, इसका पहला मैच नागपुर के VCA स्टेडियम में खेला जायेगा. इसके लिए दोनों देशों की टीम के खिलाडियों ने अपनी कमर कस ली है. वही, अब सीरीज के पहले मैच में टीम इण्डिया की प्लेइंग 11 क्या होगी? इस पर चर्चा भी काफी तेज हो गई है. इसमें सबसे बड़ा सवाल ये है की मिडिल आर्डर में किस बल्लेबाज को मौका दिया जायेगा?

बता दे की टीम इण्डिया के मिडिल ऑर्डर के दो प्रमुख बल्लेबाज इस समय इंजरी का शिकार है. पहले ऋषभ पन्त जिनका पिछले दिनों एक्सीडेंट हो गया था. दुसरे श्रेयस अय्यर, ये भी श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज से इंजरी के शिकार है. इनकी हेल्थ पर भी कोई अपडेट नहीं है. ऐसे में अब मिडल आर्डर में सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका मिल सकता है.

लेकिन फैंस के मन में ये भी सवाल है की लाइन में तो और भी खिलाड़ी है. तो सूर्यकुमार यादव को ही मौका क्यों मिलेगा? क चलिए हम बताते है इसके 3 कारण..

1. अच्छी फॉर्म में है सूर्यकुमार यादव:-

जी हां, सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में मौका मिलने का ये सबसे बड़ा और ठोस कारण है. पिछले एक साल में इन्होने दिखा दिया की वो भी वर्ल्ड के बेस्ट बल्लेबाज है. जिस तरह का खेल इन्होने पिछले एक साल में टी -20 में दिखाया है वैसा ही कुछ अब टेस्ट में भी दिखा सकते है. सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में अपनी तूफानी फॉर्म में है.

2. फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड:-

सूर्यकुमार यादव का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी बेहद शानदार प्रदर्शन रहा है. इस वजह से भी कप्तान रोहित शर्मा इन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में मुआ देंगे. बता दे की सूर्यकुमार यादव ने प्रथम श्रेणी के 77 मैच खेले है जिनमे इन्होने 39.68 की औसत से 5,326 रन बनाए हैं. इन्हें इन्होने 10 शतक लगाए है. इनका हाईएस्ट स्कोर भी 200 रन रहा है.

3. मिडिल आर्डर में बनेंगे टीम के संकट मोचन:-

सूर्यकुमार यादव, टीम इण्डिया के मिडिल आर्डर के अच्छे बल्लेबाज है. ये टी -20 क्रिकेट में टीम इण्डिया के लिए मिडिल और काफी उपयोगी साबित हुए है. अब ऋषभ पन्त और श्रेयस अय्यर के की गैरमौजूदगी में टेस्ट में भी टीम इण्डिया की मजबूत कड़ी साबित हो सकते है. ये टीम के लिए तुरुप का इक्का बन सकते है.

Leave a Comment