IND Vs ENG: रोहित ने जमकर बहाया पसीना, गिल -कोहली ने की बोलिंग, नेट्स पर 4 घंटे किया अभ्यास, इस रणनीति को अपनाएंगी भारतीय टीम

Photo of author

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया बेहतरीन अंदाज में नजर आ रही है लगातार पांच मुकाबले जीतकर प्वाइंट टेबल में प्रथम स्थान हासिल कर लिया है अब भारतीय टीम 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे। यह मुकाबला लखनऊ की इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा स्टेडियम की पिच काली और लाल मिट्टी से बनी हुई है जो की स्पिनर्स गेंदबाज के लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकती है। इंग्लैंड टीम कमर तोड़ने के लिए भारतीय टीम लगातार चार घंटे नेट्स पर प्रैक्टिस करते नजर आए हैं।

इकाना स्टेडियम में अभ्यास करते नजर आए भारतीय टीम

Rohit Sharma vs gill vs virat kohli

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का विजय का डंका बज चुका है ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है अभी तक इन्होंने पांच मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबला जीत लिया है रविवार को गत चैंपियन टीम इंग्लैंड से इनका मुकाबला खेलना है।

सूत्रों की मानो तो भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है और यह पिच काली और लाल मिट्टी से बनी हुई है जो स्पिनर गेंदबाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होंगे।

अश्विन(Ashwin) ने नेट्स पर की गेंदबाजी का अभ्यास

न्यूजीलैंड को बुरी तरह पिटाई करने के बाद अब भारतीय टीम का अगला टारगेट इंग्लैंड बची है इंग्लैंड की टीम गति वर्ल्ड चैंपियन टीम भी बन गई है लेकिन भारत से 29 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम मुकाबला से पहले गुरुवार को खूब अभ्यास करते नजर आए हैं।

Rohit Sharma vs gill vs virat kohli
Rohit Sharma vs gill vs virat kohli

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में इकाना स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी 45 मिनट बीतने के बाद बी ग्राउंड का रुख किया है।

खतरनाक गेंदबाज अश्विन ने नेट पर काफी देर तक प्रैक्टिस भी करते नजर आए हैं इन्होंने खतरनाक बल्लेबाज विराट कोहली शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को बहुत देर तक प्रेक्टिस करवाया है।

विराट कोहली(Virat Kohli)भी गेंदबाजी करते नजर आए

गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अभी मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को नेट पर गेंदबाजी कर प्रेक्टिस करवा रहे थे इस दौरान गेंदबाजी कोच भी मौजूद रहे।

Rohit Sharma vs gill vs virat kohli
Rohit Sharma vs gill vs virat kohli

विराट कोहली लगभग चार ओवर तक गेंदबाजी की है विराट के नए रूप को देखकर यह माना जा रहा है कि आगामी मुकाबले में हार्दिक पांड्या की भूमिका हो सकते हैं और कप्तान रोहित उन्हें पार्ट टाइम गेंदबाज के रूप में युज कर सकते हैं।

Leave a Comment

adplus-dvertising