विश्वकप से तुरंत पहले होगा अफगानिस्तान दौरा, रोहित शर्मा बनेंगे कप्तान तो पियूष चावला और दिनेश कार्तिक को मिलेगा मौक़ा

Photo of author

भारतीय टीम का इस साल काफी ज्यादा व्यस्त शेड्यूल होने वाला है जहाँ इस साल भारतीय टीम को काफी सारे सीरीज खेलनी है और इसी कारण सभी खिलाड़ी व्यस्त रहने वाले है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम ने अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईपीएल के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला है वही उसके बाद टीम एक महीने के ब्रेक पर है।

इस फाइनल के बाद भारतीय टीम को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 3 मुकाबलों की सीरीज खेलनी थी लेकिन अब इस सीरीज का समय बदल दिया गया है। अब ये सीरीज विश्वकप से तुरंत पहले यानी की सितम्बर के महीने में खेला जाना है और इस सीरीज में काफी सारे नए खिलाडियों को मौक़ा मिल सकता है।

इन खिलाडियों को मिलेगा मौक़ा:

ये सीरीज भारतीय तैयारी के नज़रिए से काफी ज्यादा अहम होने वाला है क्यूंकि इस सीरीज के बाद ही विश्वकप होने वाला है और टीम अपनी सारे कमी इसी सीरीज में दूर करने का प्रयास करेगी। बीसीसीआई इसी कारण इस सीरीज में कुछ खिलाडियों मो आराम देकर कुछ खिलाडियों को मौक़ा दे सकता है।

आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को उनके फॉर्म को ध्यान में रखते हुए मौक़ा मिल सकता है जहां यशस्वी जैसवाल युवा खिलाडियों को इस सीरीज में खिलाया जा सकता है। वही इस सीरीज में पियूष चावला (Piyush Chawla) और दिनेश कार्तिक को भी मौक़ा मिल सकता है क्यूंकि बीसीसीआई उन्हें विश्वकप के नजरिय से भी देख सकती है। हालाँकि इस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करते हुए नजर आने वाले है।

भारत की संभावित स्क्वाड :

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, पीयूष चावला(Piyush Chawla), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी।

Leave a Comment