वर्ल्ड कप में भारत ने लगातार 5 वीं जीत दर्ज कर ली है, रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये इस मुकाबले में भारत ने बड़ी और एतिहासिक जीत दर्ज करके कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है, भारतीय टीम ने इन फॉर्म न्यूजीलैंड को हराकर तहलका मचा दिया। यह जीत भारतीय टीम के लिए बेहद खास थी क्योंकि भारत ने कीवी टीम को 20 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हराया
भारतीय टीम ने इन फॉर्म न्यूजीलैंड को हराकर तहलका मचा दिया है और इसी के साथ २० साल से चले आ रहे कीवि रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। इस वक्त पूरा देश भारत की इस जीत के जश्न में जीता हुआ है । पूरी भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। बोलिंग में शमी ने 5 विकेट लेकर भारतीय टीम को अच्छी वापसी करवाई वही विराट कोहली के 95 रन ने भारतीय टीम को बड़ी जीत दिलाई. वहीं इस खास जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान भी दिया। उन्होंने कोहली को लेकर भी बड़ी बात कही।
भारतीय टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. ऐसे में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 273 रन बनाए। उनकी ओर से डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 130 रन बनाए। रचिन रविंद्र ने 75 रन की अच्छी पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए।
Mohammed Shami wins POTM award for his five wicket haul.
– A comeback to remember by Shami. pic.twitter.com/fKWn2x4SDr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 22, 2023
274 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चेज मास्टर विराट कोहली ने 95 रन की मैच विनिंग पारी खेली। रोहित शर्मा (46) और रविंद्र जडेजा (39*) ने भी अपनी क्लास दिखाई। भारत 2 ओवर पहले ही 4 विकेट से मैच जीत गया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत पर बोले रोहित
न्यूजीलैंड से मिली जीत पर रोहित शर्मा खुशी से फुले नही शमा रहे हैं, जीत के बाद उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने विराट कोहली, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा सबकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं । इसके आगे रोहित शर्मा ने कहा ‘टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत। आधा काम हो गया है। अब बैलेंस रहना जरूरी है। ज्यादा आगे का नहीं सोचना। प्रेजेंट में रहना जरूरी है। शमी ने मौके को दोनों हाथ से कबूल किया। उनके पास अनुभव है ऐसी कंडीशन में गेंदबाजी करने का, वह क्लास बॉलर हैं।’
Rohit Sharma as a captain in World Cups:
Won
Won
Won
Won
WonHe is creating new history….!!!! pic.twitter.com/rf1MWQKpAn
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 22, 2023
कोहली और शमी की खूब तारीफ़
उन्होंने आगे कहा, ‘एक समय हमें लग रहा था कि स्कोर 300 से पार जाएगा। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार वापसी करवाई। मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हू्ं। मैं और गिल अलग बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन एक दूसरे की सरहाना भी करते रहते हैं। खुश हूं कि हम जीत गए। ज्यादा कुछ है नहीं कहने को।
Rohit Sharma said "Kohli is a calm head, we have seen it, more than a decade". pic.twitter.com/vGi1ivA3zJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 22, 2023
कोहली हमारे लिए यह काम काफी समय से करते आ रहे हैं। वो अपने आप को यह काम करने के लिए बैक करता है। कोहली और जडेजा हमें वापस खेल में लेकर आए जब हमने कुछ विकेट गंवा दिए थे। आज हमारी फील्डिंग खास नहीं थी। रविंद्र जडेजा विश्व के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में से हैं। यह चीजे होती हैं।’