ICC Cricket World Cup 2023: 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का भयंकर मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी लाजवाब रही।
वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम अभी तक पाकिस्तान के साथ अभी तक साथ मुकाबला खेल चुके थे और सभी मुकाबले भारत के पक्ष में था 14 अक्टूबर को भारत और पाक के बीच वर्ल्ड कप के इतिहास का आठवां मुकाबला था इस मुकाबले में भी भारतीय टीम पाकिस्तान टीम को बुरी तरह पिटाई की।
पाकिस्तानी गेंदबाज को जमकर धोया कप्तान रोहित(Rohit Sharma)
वर्ल्ड कप के बारे में मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेला गया था इस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज को जमकर धुलाई किया गया है। रोहित शर्मा बेहतरीन 86 रनों की शानदार पारी खेली इन्होंने महज 63 गेंद पर इस स्कोर को हासिल किया है।
Rohit Sharma – A complete entertainer on & off the field. https://t.co/KiutSCWmFY
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 15, 2023
रोहित शर्मा मैदान में काफी लंबे-लंबे छक्के जार रहे थे स्टेडियम में दर्शक काफी खुश नजर आ रहे थे छक्के चौके की बारिश देख दर्शक भी खूब मस्ती करते नजर आए। ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे इसी बीच एक हैरान करने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अंपायर ने रोहित शर्मा(Rohit Sharma) से पूछ ली बड़ी बात
पाकिस्तान के खिलाफ लंबे-लंबे छक्के मारते देख पूरा स्टेडियम गूंज रहा था सबसे हैरान वाली बात यह थी कि कप्तान ने एक अनोखे सेलिब्रेशन किया था जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।
Arre Bat nahi bhai, power hai 🔥😁 pic.twitter.com/2yZsfL0tHS
— Chatur (Not an Idiot) (@mpbsvs) October 15, 2023
जब मैं जीतने के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा से पूछा कि आपका उसे सेलिब्रेशन का राज किया है तब रोहित शर्मा ने एक अनोखा किस्सा सुनाया, इन्होंने बताया कि लंबे-लंबे छक्के झरने के बाद अंपायर ने मुझसे पूछ रहे थे कि इतने लंबे-लंबे छक्के कैसे मार लेते हो…
Rohit Sharma said, "the umpire asked me, how am I hitting such big and effortless sixes. Is it because of the bat? I told him it's not my bat, it's my power (laughs)". pic.twitter.com/T8z5K12mho
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 15, 2023
क्या तुम्हारे बल्ले में कुछ लगा हुआ है… इस पर कप्तान रोहित शर्मा ने जवाब दिया मेरे बात में कुछ नहीं लगा है यह पावर है पावर”
यह बात सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है देखा जा रहा है की हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा से पूछ रहा है कि अंपायर महोदय आपसे क्या पूछ रहे थे तब रोहित शर्मा जो जवाब दे रहा है यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।