26 मार्च को महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन के बीच खेला गया. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. वही, आपको बता दे की इस मैच में मुंबई इंडियन टीम को सपोर्ट करने के लिए पूरा MI परिवार स्टेडियम में नजर आया.
इस फाइनल मुकबले में मुंबई इंडियन टीम को सपोर्ट करने के लिए मुंबई इंडियन की पूरी पुरुष टीम स्टेडियम में नजर आई. इसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से लेकर हिटमैन रोहित शर्मा, इशान किशन और जसप्रीत बुमराह भी स्टेडियम में नजर आये.
अब इनकी कई तस्वीर सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिन्हें आप निचे देख सकते है. बता दे की इस दौरान जहा सचिन तेंदुलकर सफ़ेद और नीली शर्ट में नजर आये. इस दौरान इनके साथ किरोन पोलार्ड भी नजर आये, जोकि इस साल MI टीम के बैटिंग कोच है.
वही इशान किशन और रोहित शर्मा MI की जर्सी पहने नजर आये. इसके अलावा इन दिनों अपनी चोट से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह भी ब्लैक टी शर्ट में नजर आये. बता दे की इस बार जसप्रीत बुमराह आईपीएल नहीं खेल पाएंगे, वो टूर्नामेंट से बाहर हो गये है.
Jasprit Bumrah has arrived to support Mumbai in WPL final. pic.twitter.com/0tGLSN47K1
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 26, 2023
That bowling performance had everyone going 👏👏👏#OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 #DCvMI #WPLFinal #ForTheW pic.twitter.com/5ws2omCVkt
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 26, 2023
Hayley left our greats stumped too with her double wicket over! 🫶@sachin_rt @KieronPollard55 | #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 #DCvMI #WPLFinal #ForTheW pic.twitter.com/NUTmNyhYSG
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 26, 2023
Rohit Sharma, Sachin Tendulkar & whole Mumbai Indians watching WPL final. pic.twitter.com/uX1QR3JsZ6
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 26, 2023