भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज आखिरी मुकाबला खेलने जा रही है, इसके पहले 2 मैचों में नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया था, आज वो तीसरे वनडे में वापसी करेंगे। इसको लेकर रोहित राजकोट पहुंच चुके हैं। मैच से पहले रोहित ने पूरा वक्त परिवार के साथ बिताया और रोहित परिवार के बेशुमार प्यार के साथ राजकोट के लिए रवाना हुए
टीम इंडिया राज कोट में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से क्लीन स्विप करने के इरादे से उतरेगी। इससे पहले टीम इंडिया ने मोहाली और इंदौर में ऑस्ट्रेलिया को धूल चाय थी
तीसरे वनडे के लिए राजकोट रवाना होने से पहले रोहित पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) के साथ नजर आए। उनकी पत्नी उन्हें एयरपोर्ट पर ड्रोप करने आईं। इस दौरान रितिका ने रोहित को जादू की जफ्फी दी।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है। यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं और दोनों की तारीफ कर रहे हैं। रोहित ने इससे पहले पत्नी रितिका के साथ एक सेल्फी भी ली, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
रोहित के लिए ये साल बहुत खास है। बतौर कप्तान एशिया कप जिताने के बाद अब उनके सामने टीम को वर्ल्ड कप जिताने का मौका है।