गौतम गंभीर से हंसते-मुसकुराते हुए मिले रोहित शर्मा, कोहली के फैंस का मूड हुआ खराब, कमेंट कर लिखा – दो दुश्मन हुए एक… – Cricket Reader

गौतम गंभीर से हंसते-मुसकुराते हुए मिले रोहित शर्मा, कोहली के फैंस का मूड हुआ खराब, कमेंट कर लिखा – दो दुश्मन हुए एक…

Photo of author

इस समय आईपीएल 2023 में सभी टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए एक दुसरे के साथ पूरी ताकत से भीड़ रही है. हालंकि, दिल्ली कैपिटल्स और सनराईजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. मगर अब यानी आज 16 मई को इस सीजन का 63वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

वही, इस मैच के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने LSG के मेंटॉर गौतम गंभीर से मुलाकात की है. इनकी इस मुलाकात का एक विडियो और फोटो लखनऊ सुपर जाइटंस ने अपने सोशल मिडिया पर भी पोस्ट किया है, जोकि इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वही, इस विडियो के सामने आने के बाद कोहली के फैंस का भी मूड खराब हो गया है.

बता दे की पिछली 1 मई को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में कोहली और गंभीर के बीच तीखी नोकझोक हुई थी. ऐसे में अब विराट कोहली के फैंस हिटमैन की इस मुलाकात पर सोशल मीडिया पर खूब मजे लेते हुए मजेदार कमेन्ट कर रहे है. इसपर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- विराट के दो दुश्मन हुए एक… इसके अलावा भी अन्य यूजर ने तरह तरह के कमेन्ट किये है. जिन्हें आप निचे देख सकते है. 

https://twitter.com/curiousmaurya/status/1658167747073970176?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1658167747073970176%7Ctwgr%5E61eacc053c52969a1677a191c7951f90c1196c1b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fcricket%2Frohit-sharma-met-gautam-gambhir-memes-rained-on-social-media-such-jokes-were-made-kohli-vs-gambhir-ipl-2023-hindi-4037682

Leave a Comment