इस समय आईपीएल 2023 में सभी टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए एक दुसरे के साथ पूरी ताकत से भीड़ रही है. हालंकि, दिल्ली कैपिटल्स और सनराईजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. मगर अब यानी आज 16 मई को इस सीजन का 63वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
वही, इस मैच के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने LSG के मेंटॉर गौतम गंभीर से मुलाकात की है. इनकी इस मुलाकात का एक विडियो और फोटो लखनऊ सुपर जाइटंस ने अपने सोशल मिडिया पर भी पोस्ट किया है, जोकि इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वही, इस विडियो के सामने आने के बाद कोहली के फैंस का भी मूड खराब हो गया है.
बता दे की पिछली 1 मई को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में कोहली और गंभीर के बीच तीखी नोकझोक हुई थी. ऐसे में अब विराट कोहली के फैंस हिटमैन की इस मुलाकात पर सोशल मीडिया पर खूब मजे लेते हुए मजेदार कमेन्ट कर रहे है. इसपर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- विराट के दो दुश्मन हुए एक… इसके अलावा भी अन्य यूजर ने तरह तरह के कमेन्ट किये है. जिन्हें आप निचे देख सकते है.
विराट के दो दुश्मन हुए एक…🥲
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) May 15, 2023
What a camaraderie in between them.. Have seen this two since very long time. But their Mutual respect towards each other is Amazing.. Gambhir is very very comfortable with Rohit. We see a smile very rarely from Gambhir but whenever he meets Rohit, it always pleasure to watch
— Kesa laga Mera Mazak (@SmpPhukan) May 15, 2023
https://twitter.com/curiousmaurya/status/1658167747073970176?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1658167747073970176%7Ctwgr%5E61eacc053c52969a1677a191c7951f90c1196c1b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fcricket%2Frohit-sharma-met-gautam-gambhir-memes-rained-on-social-media-such-jokes-were-made-kohli-vs-gambhir-ipl-2023-hindi-4037682
They can't match Virat's legacy. That's a fact.
— Gagan 𝕏 (@tinpot69) May 15, 2023
Lovely video.. Lucknow thank you
— Nitin jain(Sachinsuperfan) (@NitinSachinist) May 15, 2023
Ghambir gives respects & loves to the person who deserves it. Rohit always Respects everyone…
— Safas (@realsafas) May 15, 2023