दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाता है, एशिया कप में सुपर 4 के मुकाबले में इंडिया और पाकिस्तान के बीच कल एक मैच खेला गया जिसमे रोहित और गिल ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी. रोहित शर्मा ने इस दौरान अपने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक जड़ा। भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चार छक्के जमाए और वेस्टइंडीज के ओपनर और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा।
कोलंबो में 10 सितंबर, रविवार को हुआ सुपर 4 का ये मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया। हालांकि अब ये मैच कल 11 सितंबर, सोमवार को रिजर्व डे पर खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाजो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को मजबूत शुरुआत की।
भारतीय कप्तान ने चार छक्के जमाकर इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा श्रीलंका में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छक्के जमाने वाले मेहमान बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने श्रीलंका में 33 छक्के जड़े।’हिटमैन’ ने यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा। वेस्टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल ने श्रीलंका में 30 इंटरनेशनल सिक्स जमाए हैं।
एशिया कप 2023 के सुपर 4 के महामुकाबले में रोहित और शुभमन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों के बीच ये साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में दूसरी सर्वाधिक रनों की साझेदारी है। बता दें कि शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के बड़े मुकाबले में 6 चौकों और 4 छ्क्कों की बदौलत 49 गेंदों पर 56 तो वहीं शुभमन ने 10 चौकों की मदद से 52 गेंदों पर 58 रन बनाए।