ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की स्थिति सबसे बेहतरीन है रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आई है अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं सभी मुकाबले भारत के पक्ष में है।
रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को लेकर आई बुरी खबर

इस वर्ल्ड कप में विरोधी टीम के खिलाफ अपने बल्लेबाजी से आतंक मचाने वाले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अचानक सुर्खियों में आ गए हैं रोहित शर्मा के बारे में एक खबर खूब वायरल हो रहा है जिसे पढ़ कर क्रिकेट फैंस की दिल की धड़कन तेज हो रही है।
बताया जाता है कि कप्तान रोहित शर्मा मैदान में तो आतंक मचा ही देते हैं अब इन्होंने मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर आतंक मचा दिया है जिसको लेकर काफी सुर्खियां में आ गया है। कहा जाता है कि कप्तान रोहित शर्मा मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर रफ्तार के धुरंधर को भी पराजित कर दिया है।
Rohit Sharma issued 3 challans for overspeeding at the Mumbai-Pune highway.
He was crossing 200kmph while driving. (Pune Mirror). pic.twitter.com/52ghlg7b3m
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 18, 2023
रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को भरना पड़ा जुर्माना
कप्तान रोहित शर्मा मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर लगभग 200 किलोमीटर प्रति घंटे की ज्यादा स्पीड से कार चलते नजर आए जो खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है बताया जाता है कि इस स्पीड की वजह से तीन चालान भी काटे गए हैं।
कप्तान रोहित शर्मा के बारे में बताया जाता है कि पवन हंस हेलीकॉप्टर के माध्यम से अहमदाबाद से मुंबई आए थे और अपने परिवार के साथ 2 दिन बीतने के बाद मंगलवार की दोपहर पुणे में टीम में शामिल भी हो गए थे।

अभी हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा काफी शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे और मुकाबला भी भारत के पक्ष में हो गया था।
14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले भयंकर मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए थे और मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया है।
पाकिस्तान से मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम काफी खुश नजर आ रहे हैं कल भारत को बांग्लादेश के साथ मुकाबला खेलना है यदि भारतीय टीम यह मुकाबला जीत जाती है तो इस वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत अपने नाम कर लेगी।