छक्के लगाने के रिकॉर्ड में 10 टीम पर भारी है रोहित शर्मा, शुरू के 10 ओवर में गेंदबाज के लिए बन जाते हैं काल, पाकिस्तान का सबसे घटिया रिकॉर्ड।

Photo of author

Rohit Sharma: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम लगातार पांच मैच जीतकर अंक तालिका में प्रथम स्थान पर बैठ गया है न्यूजीलैंड टीम को ऐतिहासिक हार दिलाने के बाद भारतीय टीम लगातार वर्ल्ड कप में अपना प्रदर्शन दिख रहा। 2003 से भारतीय टीम अभी तक न्यू को वर्ल्ड कप में कोई भी मुकाबला नहीं हराया था लेकिन रोहित शर्मा की अगवाई वाली भारतीय टीम धमाकेदार अंदाज में इस वर्ल्ड कप का आगाज किया है। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में एक अलग ही अंदाज में खेलते नजर आ रहे हैं इन्होंने पावर प्ले में ही विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करके मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज से दबाव हटाने का मन बना लिया है।

वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ टीम अब तक बन गए हैं भारत

Rohit Sharma is superior to 10 teams in the record of hitting sixes

वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की अगवाई वाली भारतीय टीम गजब की शुरुआत की है पहले मुकाबले में इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टीम को बुरी तरह से हराया है।

Rohit Sharma is superior to 10 teams in the record of hitting sixes

Rohit Sharma is superior to 10 teams in the record of hitting sixes

कप्तान रोहित शर्मा एक अलग ही अंदाज में टीम को कांबिनेशन बना रहे हैं इन्होंने पावर प्ले मैं विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने का मन बना लिया है शुरुआत के 10 ओवर में छक्के चौके की बरसात कर देते हैं और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज पर दबाव हटा देते हैं।

शुरुआती 10 ओवर में छक्के-चौके चौके की करते हैं बरसात रोहित(Rohit Sharma)

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम लगातार पांच मैच जीतकर अंक तालिका में नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम एक अलग ही रणनीति के साथ इस वर्ल्ड कप में अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं।

रोहित शर्मा ने एक बार फिर से इस वर्ल्ड कप में एक अलग अंदाज दिखाया है अब तक इस साल शुरुआती 10 ओवर में रोहित ने सभी टीमों से ज्यादा छक्के अकेले मार दिए हैं।

Rohit Sharma is superior to 10 teams in the record of hitting sixes

Rohit Sharma is superior to 10 teams in the record of hitting sixes

सभी टीम पर भारी है कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma)

इस वर्ष वर्ल्ड कप में 10 ओवर यानी की पावर प्ले में रोहित शर्मा अकेले हैं 36 छक्के मार दिए हैं वहीं बाकी सभी टीम पर यदि गौर करें तो ऑस्ट्रेलिया के नाम 34 छक्के हैं जो भारतीय कप्तान से एक काम है दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है जिन्होंने 19 छक्के मारे हैं शुरुआती 10 ओवर में छक्के मारने के मामले में इंग्लैंड 16 छक्का अभी तक लगा चुका है।

श्रीलंका की टीम पावर प्ले में 14 छक्के मार चुके हैं तो नीदरलैंड की टीम को लेकर लगा चुके हैं बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम इस साल शुरुआती 10 ओवर में 10 छक्के लगाए हैं जबकि पाकिस्तान के टीम के नाम सिर्फ एक छक्का है।

 

Leave a Comment