रोहित की बल्लेबाजी देख गदगद हुए गंभीर, रोहित की तारीफ़ में गंभीर ने दिया बड़ा ब्यान, धोनी के फैंस गदगद हो जाएंगे

रोहित की बल्लेबाजी देख गदगद हुए गंभीर, रोहित की तारीफ़ में गंभीर ने दिया बड़ा ब्यान, धोनी के फैंस गदगद हो जाएंगे

Photo of author

एशिया कप में भारत ने श्रीलंका को उसी की सर जमी पर करारी मात दे दी, भारत ने एशिया कप के सुपर 4 में श्रीलंका को हराकर एशियाकप के फाइनल में अपनी जगह बना ली, इस बार भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खूब धमाल मचा रहा है, उन्होंने एशिया कप में अब तक दो 50 जड़ दिए हैं

लगातार जड़ रहे हैं अर्द्धशतक

रोहित शर्मा को हिटमैन के नाम से जाना जाता है क्योंकी वो बड़े से बड़े सिक्स लगाने में माहिर हैं, सुपर-4 के दोनों मुकाबलों में लगातार अर्धशतक लगाकर उन्होंने अपनी जबर्दस्त फॉर्म का परिचय दिया है। पहले पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक और फिर श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को हाफसेंचुरी बनाकर रोहित ने दिखा दिया कि फैंस उन्हें ‘हिटमैन’ क्यों कहते हैं।

‘रोहित आज एमएस धोनी की वजह से रोहित शर्मा हैं’

श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान कमेन्ट्री करते समय भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बयान दिया जिससे धोनी के फैन्स गदगद हुए जा रहे हैं,  कमेंटेटर गौतम गंभीर ने कहा, रोहित शर्मा आज एमएस धोनी की वजह से रोहित शर्मा हैं। एमएस ने शुरुआती संघर्ष के दौर में उनका लगातार समर्थन किया था।

10 हजारी बने रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ चल रहे मैच में इतिहास रचा। उन्होंने शानदार छक्का जड़कर वनडे करियर में अपने 10 हजार रन पूरे किए। इसके साथ ही वो एकदिवसीय क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। हिटमैन ने 239वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की।

 

Leave a Comment