एशिया कप में भारत ने श्रीलंका को उसी की सर जमी पर करारी मात दे दी, भारत ने एशिया कप के सुपर 4 में श्रीलंका को हराकर एशियाकप के फाइनल में अपनी जगह बना ली, इस बार भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खूब धमाल मचा रहा है, उन्होंने एशिया कप में अब तक दो 50 जड़ दिए हैं
लगातार जड़ रहे हैं अर्द्धशतक
रोहित शर्मा को हिटमैन के नाम से जाना जाता है क्योंकी वो बड़े से बड़े सिक्स लगाने में माहिर हैं, सुपर-4 के दोनों मुकाबलों में लगातार अर्धशतक लगाकर उन्होंने अपनी जबर्दस्त फॉर्म का परिचय दिया है। पहले पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक और फिर श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को हाफसेंचुरी बनाकर रोहित ने दिखा दिया कि फैंस उन्हें ‘हिटमैन’ क्यों कहते हैं।
‘रोहित आज एमएस धोनी की वजह से रोहित शर्मा हैं’
श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान कमेन्ट्री करते समय भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बयान दिया जिससे धोनी के फैन्स गदगद हुए जा रहे हैं, कमेंटेटर गौतम गंभीर ने कहा, रोहित शर्मा आज एमएस धोनी की वजह से रोहित शर्मा हैं। एमएस ने शुरुआती संघर्ष के दौर में उनका लगातार समर्थन किया था।
🚨 Milestone 🔓
1⃣0⃣0⃣0⃣0⃣ ODI runs & counting 🙌 🙌
Congratulations to #TeamIndia captain Rohit Sharma 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/P0ylBAiETu #AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/STcUx2sKBV
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
10 हजारी बने रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ चल रहे मैच में इतिहास रचा। उन्होंने शानदार छक्का जड़कर वनडे करियर में अपने 10 हजार रन पूरे किए। इसके साथ ही वो एकदिवसीय क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। हिटमैन ने 239वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की।