वनडे विश्व कप का आयोजन इस बार भारत में किया जा रहा है, वर्ल्ड कप शुरू होने में सिर्फ अब 6 सप्ताह ही बचे हैं, लेकिन इससे पहले भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जाने एशिया कप का मैच सुर्खियों में हैं, ऐसे में टीम की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली पर है।
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बल्लेबाजी में भारत का तीन प्रमुख खिलाड़ी बताया है। उन्होंने कहा है कि भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के लिए इन तीन खिलाड़ियों को अच्छा खेलना होगा।