सौरव गांगुली का बड़ा बयान, रोहित शर्मा का बतौर कप्तान पहला और आखिरी वर्ल्ड कप, क्रिकेट जगत में मचा हडकंप

सौरव गांगुली का बड़ा बयान, रोहित शर्मा का बतौर कप्तान पहला और आखिरी वर्ल्ड कप, क्रिकेट जगत में मचा हडकंप

Photo of author

वनडे विश्व कप का आयोजन इस बार भारत में किया जा रहा है, वर्ल्ड कप शुरू होने में सिर्फ अब 6 सप्ताह ही बचे हैं, लेकिन इससे पहले भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जाने एशिया कप का मैच सुर्खियों में हैं, ऐसे में टीम की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली पर है।

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बल्लेबाजी में भारत का तीन प्रमुख खिलाड़ी बताया है। उन्होंने कहा है कि भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के लिए इन तीन खिलाड़ियों को अच्छा खेलना होगा।

विराट के लिए कही ये बात 

गांगुली ने ‘बैकस्टेज विद बोरिया’ शो पर कहा- विराट बहुत अच्छा खेल रहे हैं। वह पिछले कुछ महीनों में बहुत अच्छे दिखे हैं और बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और रोहित शर्मा के साथ भारत के मुख्य बल्लेबाज होंगे। कप्तान के रूप में रोहित अपना पहला और आखिरी विश्व कप खेल रहे हैं। मैं जो बात कर रहा हूं वह 50 ओवर के विश्व कप को लेकर है जो अब चार साल बाद आएगा। वह टी20 खेल सकते हैं, लेकिन वह एक अलग फॉर्मेट है।

रोहित शर्मा का बतौर कप्तान पहला और आखिरी वर्ल्ड कप

विश्व कप में रोहित का रिकॉर्ड भी शानदार है। पिछले विश्व कप में उन्होंने पांच शतक लगाए थे और शानदार रहे थे। इसके अलावा शुभमन गिल ही हैं जिनके पास मैदान पर खड़े होने और भारत के लिए मैच जीतने की क्षमता है। अगर भारत को टूर्नामेंट जीतना है तो इन तीनों को अच्छा खेलना होगा।
इन तीनों के एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भी खेलने की उम्मीद है। एशिया कप वनडे विश्व कप से पहले टीमों के लिए प्रयोग का आखिरी मौका है। विराट कोहली 2011 वनडे क्रिकेट विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन रोहित शर्मा को अभी तक वनडे विश्व कप में सफलता का स्वाद नहीं मिला है। शुभमन गिल अपना पहला विश्व कप खेलते नजर आएंगे।

Leave a Comment