VIDEO: दे थप्पड़, दे थप्पड़, दे थप्पड़... स्टैंड में बैठे युजवेन्द्र चहल के साथ रोहित शर्मा ने की जमकर मारपीट, कोहली ने भी नहीं बचाया मारपीट

VIDEO: दे थप्पड़, दे थप्पड़, दे थप्पड़… स्टैंड में बैठे युजवेन्द्र चहल के साथ रोहित शर्मा ने की जमकर मारपीट, कोहली ने भी नहीं बचाया मारपीट

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज युजवेन्द्र चहल अपने मजाकियाँ अंदाज के लिए जाने जाते है, वो अक्सर मैदान पर या मैदान के बाहर मजाकियाँ हरकत करते रहते है, कई बार वो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ भी मजाक मस्ती करते है और इनकी इस मस्ती के विडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल होते है. अब इनका ऐसा ही एक विडियो बीते शनिवार की रात भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गये दुसरे वनडे मैच से सामने आया है. जोकि अब खूब वायरल हो रहा है.

इस विडियो में देखा जा सकता है की विराट कोहली, जयदेव उनादकट और युजवेन्द्र चहल एक साथ स्टैंड में बैठे हुए होते है तभी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा युजवेन्द्र चहल की कमर पर थप्पड़ थप्पड़ बजा देते है. ये देखकर पास में बैठे विराट कोहली और जयदेव उनादकट हस्ते है. हालाँकि, वो किसी तरह का रियेक्ट नहीं करते है, केवल चहल को पिटता हुए देख मुस्कुराते है.

देखे विडियो:-

स्टैंड में बैठे युजवेन्द्र चहल के साथ रोहित शर्मा ने की जमकर मारपीट

बता दे की ये विडियो तब का है जब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी कर रही होती है. तब रोहित शर्मा अचानक से चहल को पीटने लगते है. हालांकि, जब यह घटना कैमरे में कैद होती है तब रोहित टोपी से अपना चेहरा छिपाते नजर आते है. ये घटना वेस्टइंडीज की पारी के 23वें ओवर के दौरान देखने को मिली. वही, अब इस घटना का विडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल है.

भारत को मिली 6 विकेट से हार:-

बात मैच की करे तो शनिवार को खेले गये इस मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 181 बनाये थे, जिसके जवाब में विंडीज टीम ने 182 रन बनाये और इस मैच को जीत लिया. इसी के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली.

Leave a Comment

adplus-dvertising