क्या चाहिए भाई? सब तो है तेरे पर.. तू हमें गिफ्ट दे, बर्थडे पर उल्टा रोहित शर्मा ने ईशान किशन से मांग ली ये चीज

Photo of author

ईशान किशन. भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए बल्लेबाज है. इन्होने बीती 18 जुलाई को अपना 25 वां जन्मदिन बनाया है. अब इस मौके पर जहाँ एक तरफ सभी क्रिकेट फैंस और उनके साथी खिलाड़ी ईशान किशन को जन्मदिन की शुभकामनाये देते हुए नजर आये है तो वही एक विडियो में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा उल्टा ईशान किशन से एक ख़ास गिफ्ट मांगते हुए नजर आये है.

बता दे की इस विडियो को खुद BCCI ने पोस्ट किया है. इस विडियो में देखा जा सकता है की पहले तो ईशान किशन कहते है की आज प्रैक्टिस के बाद केक बजेगा मेरा उपर. इसके बाद विडियो में प्रैक्टिस की तैयारियों की कुछ झलकियाँ नजर आती है, जिसमे ईशान किशन नेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते है. उसके बाद विकेटकीपिंग करते हुए नजर आते है.

भाई सब तो है तेरे पास:-

इसके बाद अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल के साथ हस्ते हुए नजर आते है. वही, बाद में जब कप्तान रोहित शर्मा से पूछा जाता है की ईशान किशन को बर्थडे पर क्या गिफ्ट देंगे तब रोहित शर्मा अपने मुंबइया स्‍टाइल में कहते है की क्या चाइये भाई तेरे को? जिसपर ईशान किशन जोर से हस्ते है. इसके बाद रोहित शर्मा कहते है-  सब तो है इसके पास.

इसके बाद रोहित शर्मा कहते है- गिफ्ट तो हम लोगो को दे भई 100 रन करके. इसके बाद ईशान किशन वेस्टइंडीज के लीजेंड खिलाड़ी ब्रायन लारा से बातचीत करते हुए नजर आते है.

अब इनका ये विडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल है और लोग इस विडियो को खूब पसंद कर रहे है. खासतौर पर रोहित शर्मा के मजाकियाँ अंदाज को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है.

इसके अलावा भी रोहित शर्मा का एक और विडियो सामने आया है, जिसमे रोहित शर्मा कहते है- आज अपना बर्थडे मना रहा है, यह हमारे लिए खास है. बहरहाल हम टेस्‍ट मैच के महत्‍व को समझते हैं और हर कोई इसे लेकर उत्‍साहित है. प्‍लेयर्स का फोकस इस पर है.

Leave a Comment