शनिवार को एशिया कप 2023 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. हालांकी, ये मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ मगर इस मैच में ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने तूफानी बल्लेबाजी कर फैंस का दिल जीत लिया. जहाँ एक तरफ ईशान किशन ने 81 गेंदों में 82 रन की पारी खेली तो वही उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 90 गेंदों में शानदार 87 रन की पारी खेली और पकिस्तान के खिलाफ 266 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई. जिसके बाद अब ईशान किशन और हार्दिक पांड्या सोशल मिडिया पर छाए हुए है. सभी क्रिकेट फैंस इन दोनों की जमकर तारीफ कर रहे है और इन्हें बड़े गेम का खिलाड़ी बता रहे है.
इसी बीच खबर सामने आई है की सलामी बल्लेबाज के एल राहुल भी फिट हो गये है और वो जल्द एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना होंगे. अब इस खबर के बाद सभी भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में बड़ा सवाल है की क्या अब कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के एल राहुल के लिए अगले मैचो से ईशान किशन को ड्राप कर देंगे? तो चलिए जानते है क्या पूरा माजरा..
के एल राहुल को मिला फिटनेस क्लियरेंस:-
सबसे पहले आपको बता दे की के एल राहुल आईपीएल 2023 में चोटिल हो गये थे. लेकिन अब वो फिट है, BCCI की मेडिकल टीम की तरफ से भी उन्हें फिटनेस क्लियरेंस मिल गया है और अब वो जल्द ही श्रीलंका पहुँचने वाले है. वही, आपको बता दे की एशिया कप के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के हैड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था की के एल राहुल पहले दो मैच के लिए अनुपलब्ध रहेंगे.
इस वजह से पाकिस्तान के खिलाफ के एल राहुल की जगह ईशान किशन को खेलने का मौका मिला और इन्होने इस मौके का भरपूर फायेदा उठाया. इन्होने प्रेशर में 82 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को संकट से उभारा और सभी को दिखा दिया की वो लम्बी रेस के घोड़े है. मगर अब के एल राहुल श्रीलंका जा रहे है तो क्या अगले मैच से ईशान किशन को बहार कर दिया जायेगा? ये बड़ा सवाल है?
अगर इस सवाल का जवाब ढूंढे तो इसके दो आंसर हो सकते है. पहला की बाकी मैचो में भी टीम इंडिया की प्लेयिंग 11 सेम रह रहेगी. जैसी पाकिस्तान के खिलाफ रही. नहीं तो शुभमन गिल को बाहर बैठाया जा सकता है और के एल राहुल को प्लेयिंग 11 में मौका दिया जा सकता है?