चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है, सोमवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ खेले गये मैच में भी ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में भी ऋतुराज गायकवाड़ ने मैदान के चारो तरफ आतिशी चौके-छक्के जड़े और फैंस का खूब मनोरंजन कराया. इसी दौरान इन्होने एक ऐसा छक्का भी जड़ा जिसे आप ‘कार तोड़’ छक्का भी कह सकते है. जी हां, अब इनके इस छक्के का एक विडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दे की सोमवार को जब ऋतुराज गायकवाड़ लखनऊ के खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे तब इन्होने टूर्नामेंट के पहले मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेली गई आतिशी पारी की तरह ही इसमें भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इसमें इन्होने मात्र 31 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के जड़कर 57 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट भी 183.87 रहा.
इसी दौरान CSK की पारी के पांचवे ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने कार तोड़ छक्का जड़ा. दरअसल, इस ओवर को लखनऊ की तरफ से कृष्णप्पा गौतम डाल रहे थे. तब इस ओवर की दूसरी गेंद पर गायकवाड़ ने बिल्कुल एक सीधा छक्का लगाया. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से सिक्स जड़ा और इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर कवर्स के ऊपर से छक्का जड़ा जोकि स्टेडियम में खड़ी कार पर जाकर लगा.
इस दौरान गेंद कार से इतने तेज जाकर लगी की गाडी में डेंट पड़ गया. अब इसका विडियो आप निचे देख सकते है.
Itna Bura dent
Media Credits : Jio Cinema #LSGvsCSK #CSKvLSG pic.twitter.com/kknt6HAQA0— rajendra tikyani (@Rspt1503) April 3, 2023
Homecoming 🎆 🎇 at Chepauk, courtesy @Ruutu1331.#CSKvLSG #TATAIPL #IPLonJioCinema | @ChennaiIPL pic.twitter.com/23S9Yi474A
— JioCinema (@JioCinema) April 3, 2023