मंगलवार को आईपीएल 2023 का सातवाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच गया. जोकि क्रिकेट फैंस के लिए बेहद ख़ास रहा. क्योकि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे. इस दौरान ऋषभ पन्त वाइट टी-शर्ट और चश्मे लगाये हुए नजर आये. अब इनकी कई सारी तस्वीरें और विडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है.
आप तस्वीरों और विडियो में देख सकते है की जहाँ ऋषभ पन्त वाइट टी-शर्ट और चश्मे में एकदम स्मार्ट नजर आ रहे है तो वही उनका वजन भी काफी अधिक बढ़ चूका है. इसके अलावा स्टेडियम में उन्हें बैशाखी के सहारे चलते हुए देखा गया. इनकी इन विडियो और फोटो को आप निचे देख सकते है.
Look who’s here supporting the @DelhiCapitals – RP 17 🤌🤌#TATAIPL pic.twitter.com/56Dd0Tw7NE
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2023
बता दे की साल 2023 की शुरुआत होने से ठीक पहले ऋषभ पन्त की कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया था. जिसमे इन्हें काफी गंभीर चोटे लगे थी. उसके बाद कई दिनों तक इनका अस्पताल में इलाज चला और सर्जरी भी हुई. खैर, अब ऋषभ पन्त धीरे धीरे रिकवर कर रहे है और अब अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में पहुंचे है.
So the boy @RishabhPant17 in house pic.twitter.com/DgkVazDBQO
— vipul kashayp (@kashyapvipul) April 4, 2023
लेकिन आपको बता दे की ऋषभ पन्त को स्टेडियम में लाने से पहले DC को BCCI से इसकी अनुमति लेनी पड़ी है. वही, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के निदेशक श्याम शर्मा ने ऋषभ पंत के बैठने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं ताकि वह आराम से स्टेडियम में मैच देख सकें. इसके अलावा डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली खुद चीजों की निगरानी कर रहे है और ऋषभ पंत की सुरक्षा दोगुनी कर दी गई है. ताकि उन्हें कोई अनावश्यक रूप से परेशान ना करे.