रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इण्डिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचो की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है. इसका आगाज 9 फरवरी को होगा और पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. ये खुशखबरी टीम इण्डिया के धाकड़ विकेटकीपर- बल्लेबाज ऋषभ पन्त से जुडी है.
दरअसल, ऋषभ पन्त अब उठाने, बैठने और चलने लायक हो गये है. इसकी खबर उन्होंने खुद अपने सोशल मिडिया एकाउंट्स पर दी है. बता दे की नए साल ही शुरुआत होने से पहले बांग्लादेश दौरे के बाद ऋषभ पन्त 30 दिसम्बर 2022 को दिल्ली से अपने घर रूडकी जा रहे थे. तभी रूडकी में उनकी कार का भयानक एक्सीडेंट हुआ था.
इस एक्सीडेंट में ऋषभ पन्त को कई गंभीर चोटे आई थी , जिनका इलाज देहरादून के ही मैक्स अस्पताल में हुआ और उसके बाद उन्हें मुंबई लाया गया. बहरहाल, अब ऋषभ पन्त ठीक हो गये है. उन्होंने अपने इन्स्ताग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. इस तस्वीर में वो खुद तो लेकिन दिखाई दे रहे लेकिन खुला आसमान और बिल्डिंग दिखाई दे रही है.
इस तस्वीर के ऊपर ऋषभ पन्त ने लिखा, नहीं सोचा था की कभी नहीं सोचा था इस तरह बाहर बैठ सकू और ताजी हवा में सांस लेने सकू. ये एक आशीर्वाद की तरह है.
खैर, बता दे की 9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को देखते हुए ऋषभ पन्त के फैंस उन्हें खूब याद कर रहे है. लेकिन मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ पन्त को अब मैदान में लौटने में कम से कम 5 महीने के समय लग सकता है.