वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं मिला मौका लेकिन अब अचानक से चमकी रिंकू सिंह की किस्मत, वनडे टीम में मिला मौका

Photo of author

जब वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होना था तब सभी को उम्मीद थी की आईपीएल में KKR की तरफ से धूम मचाने वाले युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को टीम इंडिया में मौका मिलेगा. लेकिन जब टीम इंडिया की घोषणा हुई तब उसमे रिंकू सिंह का नाम शामिल नहीं था. जिससे खुद रिंकू सिंह तो काफी निराश हुए होंगे, वही उनके फैंस ने भी BCCI को खूब खरी खोटी सुनाई थी.

मगर अब BCCI ने रिंकू सिंह को बड़ा इनाम दिया है. BCCI ने अब उन्हें वनडे टीम में मौका दिया है. अब रिंकू सिंह जल्द ही मैदान पर अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. बता दे की रिंकू सिंह को घरेलू वनडे टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन टीम में जगह दी गई है. अब जहाँ इस टीम के कप्तान KKR के स्टार आलराउंडर वेंकटेश अय्यर ही है तो वही अब उनके साथी रिंकू सिंह टीम में बड़ी भूमिका निभाने वाले है.

रिंकू सिंह के अलावा शिवम मावी, मोहसिन खान और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके आकाश मधवाल को भी देवधर ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन टीम में मौका दिया गया है. इसी के साथ आपको बता दे की अब रिंकू सिंह को आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में मौका मिलने के चांस है. जोकि 18 अगस्त से शुरू होगा. मगर ये उनके देवधर ट्रॉफी टूर्नामेंट में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.

वैसे आपको बता दे की रिंकू सिंह ने साल 2018 से अब तक आईपीएल के 31 मैच खेले है, जिनमे 36.2 के औसत से 725 रन बनाये है. इस दौरान इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 67 रन बनाये है. इसके अलावा 22 कैच और 2 रन आउट किये है.

देवधर ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन टीम :-

माधव कौशिक, शिवम चौधरी, यश दुबे, यश कोठारी, वेंकटेश अय्यर (C), रिंकू सिंह, यश ठाकुर, आदित्य सरवटे, अनिकेत चौधरी, आकाश मधवाल, मोहसिन खान, आर्यन जुयाल, उपेंद्र यादव, कर्ण शर्मा, और शिवम मावी.

Leave a Comment