भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे रिंकू सिंह ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. जिस अंदाज में उन्होंने आईपीएल 2023 में आखरी एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी, अब 31 अगस्त को उसी अंदाज में उन्होंने लगातार 3 छक्के लगाकर अपनी टीम को अहम् जीत दिलाई है, जिसके बाद अब चारो तरफ उनकी खूब प्रसंशा हो रही है. उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है. चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से…
बता दे की जिस तरह साल 2008 से आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है, अब उसी की तर्ज पर भारत के अधिकतर राज्यों में भी प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है. अब 30 अगस्त को उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग की भी शुरुआत हुआ है. इसमें पहला मैच मेरठ मारविक्स और काशी रुद्रांश के बीच खेला गया, जोकि रोमांच से भरपूर रहा है. क्योकि ये मैच सुपर ओवर तक गया और इसी सुपर ओवर में रिंकू सिंह ने लगातार 3 छक्के लगाकर अपनी टीम मेरठ मारविक्स को जीताया है.
इसका विडियो आप निचे देख सकते है. लेकिन उससे पहले आपको बता दे की रिंकू सिंह आयरलैंड का दौरा करने के बाद इस UPL 2023 में मेरठ मारविक्स की तरफ से खेल रहे है. गुरुवार को इनकी टीम का मुकाबला काशी रुद्रांश के साथ हुआ. हालाँकि, इस मैच के दौरान रिंकू सिंह कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए, मगर सुपर ओवर में 4 गेंद में 18 रन ठोक अपनी टीम को ये अहम मैच जीता दिया.
Palak na jhapke 😴 nahin toh miss hojayenge #RinkuSingh 🔥 ke zabardast 6⃣6⃣6⃣#AbMachegaBawaal #JioUPT20 #UPT20onJioCinema pic.twitter.com/vrZuMqPn9D
— JioCinema (@JioCinema) August 31, 2023
बता दे की इस मैच में मेरठ मारविक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन स्कोर बोर्ड पर टाँगे. इसमें नाबाद 87 रन माधव कौशिक ने लगाये. वही, रिंकू सिंह ने महज 15 रन ही बनाये थे. खैर, मेरठ टीम के 181 स्कोर के जवाब में काशी रुद्रांश ने भी 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना दिए. जिसके बाद ये मैच टाई हुआ और सुपर ओवर खेला गया. इस सुपर ओवर में रिंकू सिंह ने अपना जलवा दिखाया और अपनी टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो बन गये.