6,6,6,6,4……सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रिंकू सिंह ने किया कमाल, बल्लेबाजी देख मुरीद हो जाएंगे आप, महज 34 गेंदों में रच दिया इतिहास

Photo of author

Rinku Singh: वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम सुर्खियां बटोरने में लगा हुआ है तो वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी भारतीय बल्लेबाज सुर्खियां बटोरने में लगा है सोमवार को उत्तर प्रदेश और नागालैंड बीच मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में हरियाणा टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप मैच में मिजोरम टीम को बुरी तरह से पराजित किया है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रिंकू सिंह(Rinku Singh)का दबदबा

Rinku Singh Showed His Magic In Syed Mushtaq Ali Trophy Created History In 34 Balls

23 अक्टूबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा और मिजोरम के बीच ग्रुप मैच खेला गया था इस मुकाबले में रिंकू सिंह ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम को बेहतरीन लक्ष्य तक पहुंचा है रिंकू सिंह इंडियन प्रीमियर लीग में भी बहुत सुर्खियां बटोर लिया है अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रिकॉर्ड का भरमार लग रहा है।

Rinku Singh Showed His Magic In Syed Mushtaq Ali Trophy Created History In 34 Balls Wks
Rinku Singh Showed His Magic In Syed Mushtaq Ali Trophy Created History In 34 Balls Wks

बीसीसीआई के द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई रिकॉर्ड बन गए हैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले जा रहे हैं मुकाबले में यदि कोई भी खिलाड़ी का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है तो उन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में चयन आसान हो जाता है।

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के बड़े-बड़े चेहरे भाग लिया है और अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोर लिया है आईपीएल में कर की तरफ से खेलने वाले रिंकू सिंह भी इस टूर्नामेंट में अपना प्रदर्शन दिख रहा है। इन्होंने आईपीएल में भी काफी सुर्खियां बटोर ली है।

34 गेंद में ठोक दिया 58 रन

Rinku Singh Showed His Magic In Syed Mushtaq Ali Trophy Created History In 34 Balls Wks
Rinku Singh Showed His Magic In Syed Mushtaq Ali Trophy Created History In 34 Balls Wks

भारतीय टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हैं अपने टीम की तरफ से खेलते हुए रिंकू सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है इन्होंने नागालैंड टीम के गेंदबाजों को बुरी तरह से पिटाई की है।

इस मुकाबले में रिंकू सिंह 34 गेंद में चार चौक के और तीन छक्के की मदद से 58 रन की नमाज पारी खेली है रिंकू सिंह के मैदान पर आने से पहले उत्तर प्रदेश टीम के 88 रनों पर 3 विकेट गिर चुके थे लेकिन शानदार सूझबूझ के साथ इन्होंने मैदान पर डटे रहे और टीम को जीताने में कामयाब हुए।

Rinku Singh Showed His Magic In Syed Mushtaq Ali Trophy Created History In 34 Balls Wks
Rinku Singh Showed His Magic In Syed Mushtaq Ali Trophy Created History In 34 Balls Wks

भारतीय टीम के लिए भी खेल चुके हैं रिंकू सिंह(Rinku Singh)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रिंकू सिंह का नाम आपने जरूर सुना होगा क्योंकि अपने बल्लेबाजी के दम पर इन्होंने आईपीएल में काफी चर्चा में आ गए थे।

आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की वजह से इनको आयरलैंड के खिलाफ t20 सीरीज में भी मौका दिया गया था और यहां पर भी इन्होंने बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की थी इसके बाद इन्हें एशियन गेम्स में भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था।

 

Leave a Comment

adplus-dvertising