”अलीगढ़ का शेर आज भी योद्धा की तरह लड़ा” KKR की हार में भी चमके रिंकू सिंह, फैंस ने यूँ की जमकर तारीफ

Photo of author

शुक्रवार को आईपीएल 2023 का 19 वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमे कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. बता दे की इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाये थे, जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन  ही बना सकी.

लिहाजा, इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा. अब भले ही इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में भी कोलकता टीम के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने तूफानी प्रदर्शन से सभी फैंस का दिल जीत लिया. अब सभी क्रिकेट फैंस की जुंबा पर रिंकू सिंह का नाम छाया हुआ है और क्रिकेट के तमाम दिग्गज रिंकू सिंह की तारीफ करते नहीं थक रहे है.

ऐसा इसलिए क्योकि रिंकू सिंह KKR के लिए मैच के अंत तक लड़ते रहे. बता दे की उन्होंने इस मैच में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 31 गेंदों में नाबाद 58 रन की तूफानी पारी खेली. इसमें इन्होने 4 चौके और 4 ही तूफानी छक्के जड़े. इसी की बदौलत KKR टीम 228 रन का पीछा करते हुए 205 रन बना सकी. नहीं तो KKR को और भी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

खैर, अब सभी फैंस रिंकू सिंह की इस तरह तारीफ कर रहे है:-

 

https://twitter.com/ghaus_star/status/1646933910415380480?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1646933910415380480%7Ctwgr%5E453644c09fa9a695438f851f3f8ed6f01bac6723%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fipl-2023%2Ffans-reaction-on-rinku-singh-fighting-knock-against-hyderabad%2F

https://twitter.com/7teenMagic/status/1646933888651100161?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1646933888651100161%7Ctwgr%5E453644c09fa9a695438f851f3f8ed6f01bac6723%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fipl-2023%2Ffans-reaction-on-rinku-singh-fighting-knock-against-hyderabad%2F

https://twitter.com/itsRituRaz/status/1646933787559989248?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1646933787559989248%7Ctwgr%5E453644c09fa9a695438f851f3f8ed6f01bac6723%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fipl-2023%2Ffans-reaction-on-rinku-singh-fighting-knock-against-hyderabad%2F

Leave a Comment

adplus-dvertising