मैं उसे क्रिकेट खेलने से मना करता था, लेकिन आज उसने सीना चौड़ा कर दिया.. गुजरात के खिलाफ रिंकू सिंह ने बरसाए छक्के, माँ- पिता-भाई ने कही ये बात

मैं उसे क्रिकेट खेलने से मना करता था, लेकिन आज उसने सीना चौड़ा कर दिया.. गुजरात के खिलाफ रिंकू सिंह ने बरसाए छक्के, माँ- पिता-भाई ने कही ये बात

Photo of author

धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने जब से गुजरात के खिलाफ आईपीएल 2023 के 13 वें मैच के आखरी ओवर में लगातार 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम KKR को हारा हुआ मैच जीताया है, तब से हर कोई रिंकू सिंह की जमकर तारीफ कर रहा है. फैंस के अलावा क्रिकेट की दुनिया के बड़े बड़े दिग्गज रिंकू सिंह को भारतीय क्रिकेट का भविष्य बता रहे है, और उनके अच्छे भविष्य की कामना कर रहे है.

इसी बीच अब क्रिकेटर रिंकू सिंह के माता- पिता का गुजरात के खिलाफ लगाए छक्को पर बड़ा ब्यान सामने आया है. जिसमे रिंकू सिंह के पिता ने कहा की वो मेरे साथ झाड़ू- पोछा लगाने का काम करता था, लेकिन आज उसने मेरा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. मैं बहुत खुश हु जो उसने अपनी टीम को मैच जीताया. रिंकू सिंह के पिता ने अपने बयान में रिंकू की तारीफ करते हुए कहा-

मैं बहुत खुश हु, उसने मैच जीताया. अब हमारी इच्छा है की वो भारतीय टीम के लिए खेले और रन बनाये. उसका पढने लिखने में ध्यान नहीं था. तब मैं उसे क्रिकेट खेलने से मना करता था. लेकिन जब सब कहते थे की वो अच्छा खेलता है तब मैंने कह दिया था अब काम करने की जरूरत नहीं है.

वो मेरे साथ झाड़ू- पोछा लगाने का काम करता था. लेकिन आज मेरा सीना चौड़ा हो गया. रिंकू के पिता ने आगे कहा, मैंने रिंकू का कभी साथ नहीं दिया, लेकिन उसने मेरा हमेशा साथ दिया. इसके अलावा रिंकू की माँ ने कहा, मैं बहुत खुश हु. मैं चाहती हु की वो और आगे बढे और देश के लिए खेले. 

इसके बाद रिंकू सिंह के भाई मुकुल ने कहा, मुझे पता था की वो यहाँ पहुंचेगा. मैं ही उसे एक कोचिंग सेंटर में साफ़ सफाई के काम के लिए लेकर गया था, लेकिन उसका मन क्रिकेट में था. उसने वो काम करने से मना कर दिया था. लेकिन अब बहुत ख़ुशी हो रही है.

Leave a Comment