महेंद्र सिंह धोनी नहीं, Rinku Singh है टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े फिनिशर! ये आंकड़े चीख-चीखकर दे रहे गवाही

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम दुनिया के सबसे महान कप्तानों में शुमार है, क्योकि इन्होने अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को 3 बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया है. इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया का सबसे बेहतरीन फिनिशर भी माना जाता है. क्योकि इन्होने कई बार भारतीय क्रिकेट टीम और IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाकेदार अंदाज में मैच फिनिश किया है, और अपनी टीम को जीत दिलाई है.

लेकिन अब कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह एक बेहतरीन मैच फिनिशर के तौर पर जाने जा रहे है. वो लगातार आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार तरीके से मैच फिनिश कर रहे है, ऐसे में अब फैंस के बीच धोनी और रिंकू में कौन बेस्ट फिनिशर है, इस बात को लेकर एक अलग तरह की बहद देखने को मिल रही है.

इसी के चलते आज हम आपको धोनी और रिंकू सिंह के कुछ आकड़े बताने वाले है, जिनसे अंदाजा लगाया जा सकता है की कौन बेहतर फिनिशर है. तो चलिए जानते है..

सबसे पहले बात करे हाल ही में KKR vs GT के बीच हुए आईपीएल 2023 के 13 वें मैच की तो इस मैच में जब KKR को आखरी एक ओवर में 28 रन की जरूरत थी. तब ओवर की पहली गेंद पर 1 रन आया था. इसे बाद रिंकू सिंह ने लगातार 5 गेंदों में 5 छक्के जड़े बड़े ही शानदार तरीके से KKR को ये मैच जीता दिया था. बता दे की ये पहली बार हुआ था जब किसी टीम ने 1 ओवर में 23 रन से ज्यादा रन चेज कर जीत हासिल की.

https://twitter.com/Praveen93718143/status/1645071116917182470?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1645071116917182470%7Ctwgr%5Ebb0f8d2a224e8ef527d29ebbe2fbe267ae6f7dfd%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fwatch-rinku-singh-blasts-five-sixes-in-five-balls-to-snatch-stunning-world-record-t20-chase-120776

इसे पहले 2015 बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ एक मैच में 23 रन चेज करके जीत हासिल की थी. इसके बाद 2016 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए एमएस धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज अक्षर पटेल के खिलाफ आखिरी ओवर में 23 रन बनाकर जीत दिलाई थी. इसके बाद रिंकू सिंह ने ये कमाल किया, जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गये.

वही, अब यदि मैच के आखरी 20 वें ओवर में धोनी और रिंकू सिंह के स्ट्राइक रेट की बात करे तो 20 वें ओवर में धोनी का स्ट्राइक रेट 311 रहा है और रिंकू सिंह का 600 रहा.

वही, अब रिंकू सिंह ने सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गये आईपीएल 2023 के 19 वें मैच में भी कमाल की बल्लेबाजी की. हालाँकि, इस मैच में वो टीम को जीता नहीं पाए. लेकिन उन्होंने मात्र 31 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के लगाकर नाबाद 58 रन की पारी खेली. इसमें इनका स्ट्राइक रेट 187.10 रहा. इससे पहले गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गये मैच में रिंकू सिंह ने  21 गेंद में एक चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी.

Leave a Comment

adplus-dvertising