टीम इंडिया को नया फिनिशर मिल चुका है। बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी नई पहचान बना ली है। रिंकू की 21 गेंदों पर 38 रन की पारी भारत की जीत में अंतर पैदा करने वाली रही. रिंकू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भले ही इस लेफ्टी बल्लेबाज ने पहली पाली में बैटिंग करते हुए आतिशी बैटिंग की, लेकिन सोशल मीडिया को अभी से ही उनमें भारत का फिनिशिर दिखाई पड़ने लगा है.