टी20 मैच में आया रिंकू सिंह का तूफान, 220 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, चौके- छक्के लगाकर बचाई अपनी टीम की लाज

Photo of author

यूपी टी20 लीग में भारतीय टीम के कई बल्लेबाज और गेंदबाज धमाल मचा रहे हैं, इस लीग का का 18वां मुकाबला कानपुर सुपरस्टार्स (Kanpur Superstars) और मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में इमें मेरठ ने शानदार जीत दर्ज की.

रिंकू सिंह ने अकेले जिताया मैच

इस दमदार मुकाबले में एक बार लार्ड रिंकू सिंह का तांडव देखने को मिला, रिंकू सिंह ने 220 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके, जिसकी वजह से मेरठ मैच जीत सका. कानपुर सुपरस्टार्स ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मेरठ की टीम की ओर से ओपनिंग करने ऋतुराज शर्मा और स्वास्तिक चिकारा उतरे. ऋतुराज ने शानदार 47 रनों की पारी खेली. जबकि स्वास्तिक 17 रन बनाकर ही आउट हो गए. तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान माधव कौशिक का भी बल्ला नहीं चला. उन्होंने सिर्फ 10 रन बनाए

220 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन

रिंकू सिंह को लार्ड सिंकू सिंह के नाम से जाना जाता है क्योंकी उनके कारनामे ही कुछ ऐसे है  रिंकू सिंह ने आते ही चौके- छक्के लगाने शुरू किए. उन्होंने 10 गेंदों में कुल 22 रन ठोके, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था. रिंकू सिंह की बदौलत ही टीम 100 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही. रिंकू सिंह का स्ट्राइक भी इस दौरान 200 से ज्यादा का था. इस तरह टीम का कुल स्कोर 103 पर पहुंचा. उनके बिना टीम 20 रन पीछे रह सकती थी.

अब चेज करने करने के लिए कानपुर की टीम उतरी. वह 6 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. उन्होंने कुल 74 रन बनाए, जिसमें कप्तान समीर रिजवी के सबसे ज्यादा 15 गेंदों में 38 रन थे. सौरव दूबे ने 13 रन बनाए. इसके अलावा कोई खिलाड़ी 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. इस तरह रिंकू सिंह की वो 22 रन की पारी कानपुर की टीम पर भाड़ी पड़ गई.

Leave a Comment