आईपीएल में धूम मचाने के बाद रिंकू सिंह ने फिर से लगातार 3 लगातार सिक्सर मार कर धमाल मचा दिया है घरेलू टी20 लीग में उन्होंने सुपर ओवर में तीन लगातार छक्के जमाते हुए टीम को जीत दिलाई. मेरठ मारविक्स और काशी रुद्रांश के बीच खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ.
सुपर ओवर का रोमांच, रिंकू ने बरसाए छक्के
काशी की टीम ने सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट गंवाकर 16 रन बनाए. कर्ण शर्मा ने 10 रन बनाए जबकि मोहम्मद शरीम ने 6 रन जोड़े. लक्ष्य का पीछा करने मेरठ की टीम की तरफ से रिंकू सिंह उतरे और पहला गेंद डॉट खेला. इसके बाद अपना असली रंग दिखाते हुए लगातार तीन जोरदार छक्के जमाए और मैच एक झटके में खत्म कर दिया.
इससे पहले रिंकू सिंह को भारतीय टीम में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू कराया गया था जिसमे उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, यहाँ पर एक इंटरव्यू के दौरान रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने टीम इंडिया के बेस्ट कप्तान के बारे में बताया है. खास बात यह है कि वह रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को नहीं बल्कि किसी और खिलाड़ी को बेस्ट कप्तान मानते हैं.
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने रोहित शर्मा या हार्दिक पांड्या को नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह को बेस्ट कप्तान बताया है. रिंकू सिंह का मानना है कि जसप्रीत बुमराह बहुत स्पोर्टिव कप्तान है. उन्होंने न्यूज़ 24 से बात करते हुए कहा कि
Rinku Singh said, "Jasprit Bumrah is a very supportive captain. He told me to relax and play freely when I was nervous". (News24 Sports). pic.twitter.com/gkwBLqNRxz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 30, 2023
“जसप्रीत बुमराह एक बहुत ही स्पोर्टिव कप्तान हैं, जब मैं घबराया हुआ था तो उन्होंने मुझे आराम करने और खुलकर खेलने के लिए कहा” बता दें कि रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई 3 मैच की टी-20 सीरीज़ का हिस्सा बने थे, इस सीरीज़ में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह संभाल रहे थे.