इंडियन प्रीमियर लीग में छक्कों की बरसात करने के बाद टीम इंडिया में जगह बनाने वाले रिंकू सिंह ने नया कमाल कर दिया है. घरेलू टी20 लीग में उन्होंने सुपर ओवर में तीन लगातार छक्के जमाते हुए टीम को जीत दिलाई
आईपीएल मैच के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने वाले रिंकू का बल्ला शांत नहीं हो रहा है. अब इस खिलाड़ी ने यूपी टी20 लीग में सुपर ओवर में ताबड़तोड़ 3 छक्के जड़ दिए और टीम को जीत भी दिलाई.
याद आए लगातार 5 छक्के
रिंकू सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर जीत दिलाई थी. यश दयाल को पड़े यह छक्के जीवनभर याद रहेंगे. इन छक्कों ने रिंकू सिंह को स्टार बना दिया और इस बात को उन्होंने हाल में आयरलैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू करने के बाद खुद बताया था.