आईपीएल 2023 में कई भारतीय युवा खिलाडी अपने शानदार खेल से का जलवा बिखेर रहे है, कोई अपनी घातक गेंदबाजी से तो कोई अपनी तूफानी बल्लेबाजी से जमकर महफ़िल लूट रहा है. उन्ही में से एक 21 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल है, जोकि इस IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है. इस खिलाडी ने कल यानि गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गये आईपीएल 2023 के 37 वें मैच में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया.
इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 43 गेंदों का सामना किया और उनमे 8 चौके और 4 आतिशी छक्के जड़ 77 रन की तूफानी पारी खेली. जिसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 202 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया और अंत में इस मैच को 32 रन से जीता भी. वही, CSK को करारी हार का सामना करना पड़ा.
चीयरलीडर्स को स्टैंड छोडकर भागना पड़ा:-
वही, आपको बता दे की यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में अपनी पारी के दौरान एक ऐसा भी छक्का जड़ा था जिसपर चेन्नई सुपर किंग्स की चीयरलीडर्स में भगदड़ मच गई थी. उन्हें अपने स्टैंड को छोडकर भागना पड़ा था. इस घटना का एक विडियो भी इस समय सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी हंसी छुट जायेगी.
बता दे की ये वाकया पारी के 7 वें ओवर का है. इस ओवर को जडेजा डाल रहे थे तब ओवर की तीसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने सीधे हाथ से घुटने टेक रिवर्स स्वीप खेला और गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर 6 रनों के लिए थर्डमैन के ऊपर से चली गई. अब जहाँ उनका यह शॉट देख जडेजा भी हक्के भक्के रह गये तो वही CSK की चीयरलीडर्स भी अपना स्टैंड छोड़ भाग खड़ी हुई और गेंद से खुद को बचाती हुई नजर आई. इसका विडियो आप निचे देख सकते है.
WHAT. A. SHOT! ⚡️ ⚡️@ybj_19 is on a rampage 🔥
Some glorious hitting tonight 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/LoIryJ4ePJ#TATAIPL | #RRvCSK | @rajasthanroyals pic.twitter.com/c3FZ5bOkZm
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2023